IPL-9 : डी’विलियर्स-विराट की शतकीय भागीदारी
बेंगलुरू। एबी डी’विलियर्स और विराट कोहली के बीच हुई अविजित शतकीय भागीदारी की मदद से आरसीबी शनिवार को आईपीएल-9 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ विशाल स्कोर की तरफ बढ़ रहा है। आरसीबी ने 15 अोवरों में 1 विकेट पर 136 रन बना लिए है। कप्तान विराट कोहली 51 और एबी डी’विलियर्स 77 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
गुजरात के कप्तान ब्रैंडन मॅक्कुलम ने टॉस जीतरक पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। क्रिस गेल 6 रन बनाने के बाद धवल कुलकर्णी की गेंद को स्टंप पर खेल बैठे। 19 रनों पर पहला विकेट गंवाने के बाद एबी और विराट ने तेजी से रन जोड़े। डी’विलियर्स ने 25 और कोहली ने 39 गेंदों में अर्द्धशतक पूरे किए। ये दोनों दूसरे विकेट के लिए 117 रन जोड़ चुके हैं।
गुजरात ने टीम में एक बदलाव कर रैना की जगह अक्षदीप नाथ को शामिल किया जबकि आरसीबी ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया।
खराब फॉर्म से जूझ रही आरसीबी के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति वाला है। प्ले-ऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए आरसीबी को अपने बचे चारों मैच जीतने होंगे। विराट कोहली की टीम इसकी शुरुआत लायंस के खिलाफ धमाकेदार जीत से करना चाहेगी।
पहली बार आईपीएल में खेल रही गुजरात लॉयंस ने पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को शिकस्त दी थी। टीम के हौसले बुलंद हैं और उसकी कोशिश आरसीबी को हराकर अंक तालिका में नंबर एक पर पहुंचने की होगी, जहां सनराइजर्स हैदराबाद काबिज है। गुजरात के कप्तान सुरेश रैना आईपीएल इतिहास में पहली बार किसी मैच में नहीं खेलेंगे। वे लगातार रिकॉर्ड 143 मैच खेल चुके हैं।
टीमें – आरसीबी : विराट कोहली (कप्तान), क्रिस गेल, केएल राहुल, एबी डी’विलियर्स, शेन वॉटसन, सचिन बेबी, स्टुअर्ट बिन्नी, क्रिस जॉर्डन, श्रीनाथ अरविंद, वरूण एरोन, युजवेंद्र चहल।
गुजरात लॉयंस : ब्रैंडन मॅक्कुलम (कप्तान), ड्वेन स्मिथ, अक्षदीप नाथ, दिनेश कार्तिक, एरोन फिंच, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, प्रवीण कुमार, धवल कुलकर्णी, शिविल कौशिक, प्रवीण तांबे।