टॉप न्यूज़फीचर्डस्पोर्ट्स

IPL-9 : पंजाब बनाम कोलकाता के बीच आज होगा भयंकर धमासान

images (27)

मोहाली : राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ पहली जीत से उत्साहित किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आज IPL-9 में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से भिड़ेगी. डेविड मिलर की अगुआई वाली टीम के लिए 2 बार की चैंपियन KKR से पार पाना आसान नहीं होगा.

अभी तक KKR ने अपने तीन मैचों में से 2 में जीत दर्ज की है , जबकि पंजाब ने रविवार को पुणे के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज कर खाता खोला. KKR की शानदार बल्लेबाजी लाइनअप और पंजाब के गेंदबाजी आक्रमण को देखते हुए यह दिलचस्प मुकाबला हो सकता है.

अब इस मैच में देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान गौतम गंभीर मोहित शर्मा की धीमी गेंदों का सामना कैसे करते हैं. पंजाब के स्पिनर अक्षर पटेल के लिए केकेआर के बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करना चुनौती होगी. क्योंकि वे धीमे गेंदबाजों का सामना बेहतरीन ढंग से करते हैं. 

पंजाब के लिए मनन वोहरा ने 3 मैचों में 38, 32 और 51 रन बनाए हैं, जबकि पुणे के खिलाफ मुरली विजय ने भी 53 रन की अहम पारी खेली थी. कप्तान डेविड मिलर पर भी सभी की नज़र रहेगी.

Related Articles

Back to top button