IPL-9 :पुणे सुपरजाइंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दी मात
हैदराबाद: अशोक डिंडा की अगुवाई में गेंदबाजों के बेजोड़ प्रदर्शन और स्टीवन स्मिथ की रणनीतिक पारी से राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने बारिश से प्रभावित मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को डकवर्थ लुईस नियम से 34 रन से हराकर आईपीएल-9 में दूसरी बार जीत का स्वाद चखा।
बारिश के कारण खेल लगभग एक घंटा देरी से शुरू हुआ, लेकिन ओवरों में कोई कटौती नहीं की गई। बारिश थमने के बाद विकेटों की बारिश शुरू हुई। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे सनराइजर्स की आधी टीम 32 रन तक पैवेलियन लौट गई। शिखर धवन (53 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 56 रन) ने नमन ओझा (18) के साथ छठे विकेट के लिए 47 रन जोड़कर स्थिति सुधारी, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने आठ गेंदों पर 21 रन की तेजतर्रार पारी खेली, लेकिन सनराइजर्स आठ विकेट पर 118 रन तक ही पहुंच पाया।
पुणे की खराब शुरुआत
पुणे की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। अंजिक्य रहाणे ने भुवनेश्वर पर ढीला शॉट खेलकर पहले ओवर में पैवेलियन की राह पकड़ी। पिछले मैच में चार ओवर में केवल नौ रन देने वाले मुस्तफिजुर रहमान पहले ओवर में ही 10 रन लुटा गए। स्मिथ ने उन पर लगातार दो चौके लगाए। उन्होंने बांग्लादेश के इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में भी दो बार गेंद सीमा रेखा के पार भेजी।
डुप्लेसिस ने बिपुल शर्मा और हेनरिक्स पर छक्के लगाए, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के पारी के 10वें ओवर में अतिरिक्त उछाल लेती गेंद पर वह विकेटकीपर को कैच दे बैठे। आदित्य तारे ने आशीष नेहरा की गेंद पर धोनी (5) का खूबसूरत कैच लिया। इसके तुरंत बाद बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। सुपरजाइंट्स को तब 54 गेंदों पर केवल 25 रन की दरकार थी और वह डकवर्थ लुईस पद्धति से 34 रन आगे था। इसके बाद खेल नहीं हो पाया और अंपायरों ने दोनों टीमों के कप्तानों से बात करके सुपरजाइंट्स को विजेता घोषित कर दिया।
पुणे की चार हार के बाद पहली जीत
पुणे के सामने बड़ा लक्ष्य नहीं था। ऐसे में स्टीवन स्मिथ (36 गेंद पर नाबाद 46) और फाफ डु प्लेसिस (21 गेंदों पर 30 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी करके उसका काम और आसान कर दिया। पुणे ने जब 11 ओवर में तीन विकेट पर 94 रन बनाए थे, तब फिर बारिश आ गई। इसके बाद आगे खेल नहीं हो पाया और पुणे को डकवर्थ लुईस से जीत मिली। पुणे की यह चार हार के बाद पहली जीत है। उसके अब छह मैचों में चार अंक हो गए हैं। सनराइजर्स को लगातार तीन जीत के बाद पहली हार का सामना करना पड़ा और उसके अब छह मैचों में छह अंक हैं।
हैदराबाद की पारी
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने शिखर धवन के अर्धशतक के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद को बारिश से प्रभावित आईपीएल मैच में आठ विकेट पर 118 रन ही बनाने दिए। बारिश के कारण खेल लगभग एक घंटा देरी से शुरू हुआ, लेकिन ओवरों में कोई कटौती नहीं की गई। सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने हालांकि ढीले शॉट खेलकर विकेट गंवाए। इस आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे डिंडा ने 23 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा मिशेल मार्श (14 रन देकर दो) और रविचंद्रन अश्विन (14 रन देकर एक विकेट) ने कसी हुई गेंदबाजी की।
13वें ओवर में 50 रन के पार पहुंच पाई हैदराबाद टीम
सनराइजर्स ने पहले ओवर में ही कप्तान डेविड वॉर्नर का विकेट गंवा दिया, जिन्होंने इससे पहले पांच मैचों में चार अर्धशतक जमाए थे। सनराइजर्स ने इसके बाद पावरप्ले में ही आदित्य तारे (8) और इयोन मोर्गन (0) के विकेट भी गंवाए। तारे ने डिंडा की गेंद पर कवर पर कैच दिया, जबकि अगले ओवर में मार्श की गेंद मोर्गन के बल्ले को चूमकर धोनी के दस्तानों में समाई। वॉर्नर की तरह मोर्गन भी खाता नहीं खोल पाए। आलम यह था कि सनराइजर्स की टीम 13वें ओवर में 50 रन के पार पहुंच पाई, जबकि ओझा ने 15वें ओवर में रजत भाटिया पर पारी का पहला छक्का लगाया। डिंडा ने अपने तीसरे स्पैल में उन्हें बोल्ड किया।
आखिर तक डटे रहे शिखर धवन
आईपीएल के शुरू में रन बनाने के लिए जूझ रहे धवन ने आखिर तक क्रीज संभाले रखी। धवन ने परेरा की गेंद लॉन्ग ऑन पर छह रन के लिए भेजकर 48 गेंदों पर टी-20 में अपना 30वां अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद भुवनेश्वर ने अपना बल्लेबाजी कौशल दिखाया। डिंडा पर छक्का जड़ने के बाद उन्होंने परेरा पर लगातार दो चौके लगाए।