टॉप न्यूज़फीचर्डस्पोर्ट्स

IPL-9 : हैदराबाद ने गुजरात को 10 विकेट से रौंदा, वॉर्नर और धवन चमके

dhawan-warner_650x400_71461263789राजकोट: भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में कसी हुई गेंदबाजी और कप्तान डेविड वॉर्नर के एक और शानदार अर्धशतक की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लॉयन्स को आईपीएल-9 के मैच में 31 गेंद शेष रहते हुए 10 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। वॉर्नर ने 48 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए, जिसमें नौ चौके शामिल हैं।

फॉर्म में लौटे शिखर धवन
पहले तीन मैचों में रन बनाने के लिए जूझने वाले शिखर धवन ने भी फॉर्म में वापसी करके 41 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 53 रन की पारी खेली। लॉयन्स के बल्लेबाज जहां रन बनाने के लिए जूझ रहे थे, वहीं इन दोनों ने आसानी से रन बटोरे और सनराइजर्स को 14.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 137 रन तक पहुंचाकर लगातार दूसरी जीत दिलाई।

हैदराबाद की लगातार दूसरी जीत
सनराइजर्स की यह लगातार दूसरी जीत है और उसके अब चार मैचों में चार अंक हो गए हैं। नई फ्रेंचाइजी गुजरात लॉयन्स को चौथे मैच में पहली हार का सामना करना पड़ा और उसके अब भी छह अंक हैं।

वॉर्नर ने खेली धुआंधार पारी
वॉर्नर ने जिस तरह से शुरुआत की उससे लग रहा था कि वह पिछले मैच में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ नाबाद 90 रन की अपनी पारी को ही आगे बढ़ाने के लिए क्रीज पर उतरे हैं। उन्होंने आईपीएल-9 में पहली बार खेल रहे डेल स्टेन के पहले ओवर में दो चौकों से शुरुआत की और प्रवीण कुमार पर तीन चौके जड़कर उन्हें गेंदबाजी से हटवा दिया। प्रवीण ने अपने दो ओवरों में 31 रन दिए। आलम यह था कि कप्तान रैना को पावरप्ले के आखिरी ओवर में स्वयं गेंद थामनी पड़ी, लेकिन इससे वॉर्नर पर कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने लॉयन्स के कप्तान पर दो चौके लगाकर पहले छह ओवरों में स्कोर बिना किसी नुकसान के 63 रन पहुंचा दिया। इसमें शिखर धवन का योगदान 11 रन था, जिन्होंने इस बीच अपना अधिकतर ध्यान विकेट बचाए रखने और वॉर्नर को स्ट्राइक देने पर केंद्रित किया।
 

टी-20 में वॉर्नर का 48वां अर्धशतक
वॉर्नर ने 29 गेंदों पर वर्तमान आईपीएल का तीसरा और अपने टी20 करियर का कुल 48वां अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने धवन को स्ट्राइक देने की रणनीति अपनाकर इस सलामी बल्लेबाज को फॉर्म में वापसी करने का मौका दिया। धवन ने ब्रावो पर दो चौके लगाकर जतला दिया कि अब उनका आत्मविश्वास लौट आया है। धवन ने 40 गेंदों पर अपने करियर का 29वां अर्धशतक पूरा किया। वॉर्नर ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर विजयी चौका लगाया। यह वॉर्नर के करियर का पहला अवसर है, जब उन्होंने टी-20 में अर्धशतक जमाया, लेकिन उसमें एक भी छक्का शामिल नहीं है।

गुजरात की पारी
कप्तान सुरेश रैना की 75 रन की पारी के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद ने कसी हुई गेंदबाजी करके गुजरात लायंस को आईपीएल मैच में आठ विकेट पर 135 रन ही बनाने दिए। रैना ने पहले ओवर में क्रीज पर कदम रखा और आखिरी ओवर में आउट होने से पहले तक एक छोर संभाले रखा। उन्होंने 51 गेंदें खेली तथा नौ चौके लगाए।

भुवनेश्वर ने झटके चार विकेट
रैना के अलावा केवल ब्रैंडन मैकुलम (18 रन) और रविंद्र जडेजा (14 रन) ही दोहरे अंक में पहुंचे, लेकिन कोई भी अपने कप्तान का लंबे समय तक साथ नहीं दे पाया। लायंस की तरफ से भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 29 रन देकर चार विकेट लिए। इनमें से तीन विकेट उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में हासिल किए। भुवनेश्वर के अलावा मुस्तफिजुर रहमान ने एक बार फिर कसी हुई गेंदबाजी की और चार ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया।

उनके अलावा बिपुल शर्मा, दीपक हुड्डा और बरिंदर सरण ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। भुवनेश्वर ने मैच की चौथी गेंद पर ही खतरनाक एरोन फिंच को आउट करके सनराइजर्स को बड़ी सफलता दिलाई। पहले तीनों मैच में अर्धशतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज फिंच इनस्विंगर को नहीं समझ पाए और बोल्ड हो गए।
 

रैना ने टी-20 में पूरे किए 6000 रन
इसके साथ ही रैना को पहले ओवर में ही क्रीज पर कदम रखना पड़ा और उन्होंने पहली गेंद पर चौका जड़कर खाता खोला और इससे टी-20 क्रिकेट में 6000 रन भी पूरे किये। रैना यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले क्रिस गेल, ब्रैड हॉज, मैकुलम और डेविड वॉर्नर इस मुकाम पर पहुंचे थे।

हैदराबाद के गेंदबाजों ने कसे रखा शिकंजा
सनराइजर्स के गेंदबाज इसके बाद बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में सफल रहे। लायंस ने पहले 50 रन छह ओवर में पूरे कर दिए थे, लेकिन इसके बाद अगले 50 रन के लिए उसे 8.3 ओवर खेलने पड़े। आखिरी दस ओवरों में गेंदबाज हावी रहे। इस बीच केवल तीन चौके पड़े और 61 रन बने और पांच विकेट गिरे। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और आलराउंडर ड्वेन ब्रावो भी अपने कप्तान का ज्यादा साथ नहीं दे पाए। ब्रावो को बाउंड्री बड़ी होने के कारण छक्का मिलने के बजाय पैवेलियन की राह देखनी पड़ी। इन दोनों ने आठ-आठ रन बनाए। वहीं हाल ही में परिणय सूत्र में बंधने वाले रविंद्र जडेजा (14 रन) ने पर्याप्त समय क्रीज पर बिताया, लेकिन बड़ा शॉट खेलने में नाकाम रहे। मुस्तफिजुर रहमान ने उन्हें ऑफ कटर पर बोल्ड किया।

Related Articles

Back to top button