IPL-9 WINNER: विराट अपने गढ़ में चित्त, सनराजर्स ने RCB को 8 रन से शिकस्त देकर खिताब पर किया कब्जा
आईपीएल-9 का खिताब सनराजर्स हैदराबाद के नाम रहा। हैदराबाद ने बैंगलोर चैंलेंजर्स को आठ रनों से हराकर खिताब पर कब्जा किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराजर्स ने आरसीबी को 209 रन का टारगेट दिया था। जिसका पीछा करते हुए बैंगलोर 20 ओवरों में 7 विकेट पर 200 बनाकर सिमट गया।
वार्नर और धवन ने टीम को दी अच्छी शुरुआत
ओपनिंग में उतरे वार्नर और शिखर धवन (28) ने 6.4 ओवर में 63 रन जोड़ टीम को अच्छी शुरुआत दी। वार्नर ने 38 गेंदों में 8 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए, वहीं धवन ने 25 गेंदों में तीन चौके व एक छक्का जड़ा। इनके बाद युवराज ने भी अच्छा योगदान किया और 23 गेंदों में चार चौकों व दो छक्कों की मदद से 38 रन बनाए।
बेंगलूरु की ओर से क्रिस जॉर्डन ने झटके 3 विकेट, श्रीनाथ ने 2
बेंगलूरु की ओर से क्रिस जॉर्डन ने 45 पर 3 और श्रीनाथ अरविंद ने 30 रन देकर 2 विकेट झटके।दोनों टीमों की निगाहें अपने पहले टी-20 खिताब पर है। हालांकि बैंगलोर की टीम इससे पहले दो बार फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन कभी जीत का स्वाद नहीं चख पाई है।