आईपीएल -9 में एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे धोनी-रैना, जानें कौन कितने में बिका
रांची. झारखंड इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें सीजन में महेंद्र सिंह धोनी पुणे के लिए खेलेंगे. वहीं सुरेश रैना राजकोट टीम का हिस्सा होंगे. दोनों खिलाड़ी अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते आए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के दम पर चेन्नई ने कई अहम मैच जीते हैं.
न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम भी राजकोट के लिए ही खेलेंगे. मंगलवार को ड्रॉफ्ट प्रक्रिया के तहत हुई नीलामी में पुणे की टीम ने महेंद्र सिंह धोनी को 12.50 करोड़ रुपए में खरीदा. आर अश्विन भी पुणे के लिए खेलेंगे.
पुणे ने इन खिलाड़ियों को खरीदा: महेंद्र सिंह धोनी, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, फाफ डू प्लेसिस और स्टीवन स्मिथ.
राजकोट ने इन खिलाड़ियों को खरीदा: सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, ब्रैंडन मैकुलम, ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर और ड्वेन ब्रावो.
सबसे महंगे बिके धोनी
पुणे की टीम ने महेंद्र सिंह धोनी को 12.5 करोड़, अजिंक्य रहाणे 9.5 करोड़, आर अश्विन (7.5 करोड़), स्टीव स्मिथ (5.5 करोड़), फैफ डूप्लेसी (4 करोड़) वहीं राजकोट की टीम ने सुरेश रैना को (12.5 करोड़), रविन्द्र जडेजा 9.5 करोड़, ब्रेंडन मैकुल्लम (7.5 करोड़), जेम्स फॉकनर (5.5) करोड़ और ब्रावो 4 करोड़ में खरीदा।
राजकोट टीम में चुने जाने के बाद सुरेश रैना ने ट्वीट किया है, ‘मैं खूबसूरत शहर राजकोट की तरफ से आईपीएल में खेलने को लेकर एक्साइटेड हूं. नए खिलाड़ियों और गुजरात का सपोर्ट चाहता हूं.’
संजु सैमसन, शेन वाटसन और स्टुअर्ट बिन्नी को ड्रॉफ्ट नीलामी में शामिल नहीं किया गया. ये खिलाड़ी फरवरी में होने वाले ओपन नीलामी में हिस्सा लेंगे. मालूम हो कि इन खिलाड़ियों को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के पिछले सीजन में सुरक्षित किया था.