स्पोर्ट्स

आईपीएल : कार्तिक लीग के बीच कप्तानी छोड़ने वाले 9वें कप्तान, लिस्ट में पहला है ये नाम

यूएई में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में टीम केकेआर ने अभी तक 4 मैचों में जीत हासिल की है तो 4 मैचों में टीम को हार मिली. आईपीएल के पिछले सत्रमें केकेआर के कप्तान रहे दिनेश कार्तिक की गलतियों के चलते टीम  प्लेऑफ में जगह नहीं बना पायी और  केकेआर पांचवें पायदान पर थी. 

इस सीजन में अचानक  मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच से पहले दिनेश कार्तिक ने केकेआर की कप्तानी छोड़ दी और इंग्लैंड के विश्व विजेता कप्तान इयोन मोर्गन को कप्तानी मिल गई.    दिनेश कार्तिक आईपीएल के बीच में कप्तानी छोड़ने वाले और मोर्गन आईपीएल के बीच  में नए कप्तान बनने वाले 9वें कप्तान हो गये हैं.  

वैसे मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के बीच में अपना कप्तान बदला है. साल 2013 में टीम ने रिकी पोंटिंग से कप्तानी हटाकर रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी दी थी. साल 2015 में शेन वॉट्सन को कप्तानी से हटाकर राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ को कप्तानी दी थी. साल 2019 में राजस्थान रॉयल्स ने अजिंक्य रहाणे से कप्तानी हटाकर स्टीव स्मिथ को कप्तानी दी थी.वैसे टूर्नामेंट के पहले सीजन में भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण वो पहले कप्तान थे, जिन्होंने आईपीएल के बीच में कप्तानी छोड़ दी थी. 

लक्ष्मण उस सीजन डेक्कन चार्जस की कप्तान थे और उनकी जगह पर एडम गिलक्रिस्ट को नया कप्तान बनाया गया था. फिर  2012 में एक बार डेक्कन चार्जस  ने आईपीएल के बीच में अपना कप्तान  बदला और उस समय टीम का नेतृत्व कर रहे कुमार संगकारा की जगह  कैमरन व्हाइट को कप्तानी दी गयी थी. कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार  आईपीएल में दिनेश कार्तिक की कप्तानी में 7 मैच खेले थे, जिसमें से टीम को 4 में जीत मिली थी. 

Related Articles

Back to top button