स्पोर्ट्स
IPL Auction 2019: टीम इंडिया को हार का घाव देने वाले सैम पर लगें 7.20 करोड़

इस साल इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया को जिस खिलाड़ी ने अकेले अपने दम पर हराया उसकी आईपीएल 2019 में लॉटरी लग गई। जी हां, हम बात कर रहे हैं इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन की।
इस बोली में सबसे ज्यादा चर्चित इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम करन और शिवम दुबे रहे। करन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 7 करोड़ 20 लाख में खरीदा। वहीं ऑलराउंडर शिवम दुबे को बेंगलुरु ने 5 करोड़ में खरीदा। उनका बेस प्राइस मात्र 20 लाख रुपए था।

सैम करन आईपीएल में अपना डेब्यू करेंगे। वह इस साल आईपीएल नीलामी में शामिल होने वाले पांच नए इंग्लिश खिलाड़ियों में से एक रहे। पंजाब के लिए सैम की खरीददारी फायदे का सौदा साबित हो सकती है क्योंकि 2019 विश्व कप के लिए वह इंग्लैंड के संभावितों में शामिल नहीं है। इसका मतलब यह है कि सैम आईपीएल के पूरे सीजन में उपलब्ध रहेंगे।
फैंस के मन में यह सवाल जरूर होगा कि करन की मौजूदगी से किंग्स इलेवन पंजाब को क्या फायदा होगा? बता दें कि करन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और शुरुआती ओवर्स में वह अपनी स्विंग से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।
इसके अलावा वह यॉर्कर गेंद का भी अच्छे से इस्तेमाल करना जानते हैं, जो क्रिकेट के सबसे खतरनाक हथियारों में से एक माना जाता है। यही नहीं, करन निचले क्रम में भी बल्लेबाजी करना जानते हैं, जिससे पंजाब को बड़ा स्कोर बनाने में मदद मिल सकती है।
हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि करन को आईपीएल में कितने मैच खेलने का मौका मिलता है क्योंकि पंजाब के पास काफी अच्छा गेंदबाजी आक्रमण हैं। रविचंद्रन अश्विन, मुजीब उर रहमान और एंड्रयू टाई जैसे धारदार गेंदबाज पहले ही पंजाब का हिस्सा हैं। अब यह देखना रोचक होगा कि करन को कैसे मौका मिलेगा और वह क्या कमाल दिखाएंगे!