BREAKING NEWSTOP NEWSफीचर्डस्पोर्ट्स

आईपीएल : सीएसके का सरेंडर, मुंबई की दस विकेट से एकतरफा जीत

स्पोर्ट्स डेस्क : मुंबई इंडियंस ने आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेले गए एकतरफा मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को 10 विकेट से रौंद दिया. इस जीत से अब मुंबई टॉप पर पहुंच गयी है. मुंबई की जीत में पहले ट्रेंट बोल्ट (4 विकेट) ने घातक गेंदबाजी की और फिर ईशान किशन (68 रन) और क्विंटन डीकॉक (46 रन) ने शानदार पारियां खेली.

शारजाह में हुए इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 114 रन बनाए. चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दो ओवर के बाद टीम के तीन रन पर तीन विकेट चले गये. पावरप्ले में और दो विकेट चले गये. हालांकि सैम कुर्रन (52 रन, 47 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) ने अर्धशतक न जड़ा होता तो टीम का और बुरा हाल होता. कुर्रन मैच की अंतिम गेंद पर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हुए.

शेन वॉटसन की जगह उतरे रूतुराज गायकवाड़ (0) बोल्ट के पहले ओवर में ही आउट हो गये. अंबाती रायडू (2) को बुमराह की शॉर्ट गेंद पर क्विंटॉन डिकॉक ने कैच पकड़ा. एन जगदीशन (0) का कैच बुमराह की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने पकड़ा. चेन्नई के पांच विकेट पॉवरप्ले में ही चले गये. सैम कुर्रन ने इमरान ताहिर (नाबाद 13 रन, 10 गेंद, 2 चौके) के साथ 9वे विकेट के लिए 43 रन की पार्टनरशिप की ये चेन्नई के लिए बड़ी पार्टनरशिप साबित हुई.

वही सीएसके के स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (1 ) ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर डिकॉक को कैच थमा बैठे. कप्तान धोनी (16 रन) राहुल चाहर की गेंद पर छक्का मारने की कोशिश में विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक को कैच थमा बैठे. रविंद्र जडेजा भी सात रन बनाकर आउट हो गए. चेन्नई से बोल्ट ने 18 रन देकर चार विकेट झटके. उन्होंने अपने अंतिम ओवर में 13 रन और पहले तीन ओवर में सिर्फ पांच रन दिए. बुमराह और स्पिनर राहुल चाहर को दो-दो विकेट मिले.

जवाब में मुंबई इंडियंस ने मात्र 12.2 ओवर में जीत के लिए जरुरी रन बना लिए. टीम की जीत में ईशान किशन (68 रन, 37 गेंद, 6 चौके, 5 छक्के) और क्विंटन डीकॉक (46 रन, 37 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) ने नाबाद शतकीय साझेदारी खेली.

Related Articles

Back to top button