आईपीएल: डेविड वार्नर इस कमाल के साथ विराट कोहली से भी निकले आगे
स्पोर्ट्स डेस्क : शारजाह में सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) लीग के मैच में मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से मात दी. हैदराबाद की जीत में डेविड वार्नर और ऋद्धिमान साहा ने पहले विकेट के लिए नाबाद 151 रन की पार्टनरशिप की और टीम प्लेऑफ में आ गयी है. हैदराबाद अब 7वीं जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर आ गयी है और अब डेविड वार्नर भी विराट कोहली से आगे निकल गए है.
वार्नर अब आईपीएल में पहले ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने लगातार छह सत्र में 500 से अधिक बनाने का कारनामा किया है. इस आईपीएल में डेविड वार्नर ने 14 मुकाबलों में अभी तक 524 रन बनाये हैं. वो पिछले छह सीजन से लगातार आईपीएल में 500 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र प्लेयर हो गये है..
वार्नर से पहले ये उपलब्धि विराट के नाम दर्ज थी. कोहली ने लगातार पांच सत्र में 500 से अधिक रन बनाये थे. ये कारनामा विराट कोहली ने पांच बार तो शिखर धवन ने चार बार किया है.पिछले मैच में डेविड वार्नर ने 58 गेंदों में 10 चौके और एक छक्कें से नाबाद 85 रन और ऋद्धिमान साहा ने 45 गेंदों पर नाबाद 58 रन की पारी खेली थी.
पिछले छह सत्र में डेविड वार्नर के रन का रिकॉर्ड (आईपीएल 2020 का लीग के आंकड़े)
2014 – 528 रन
2015 – 562 रन
2016 – 848 रन
2017 – 641 रन
2019 – 692 रन
2020 – 529 रन (14 लीग मुकाबलों में)
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।