स्पोर्ट्स

आईपीएल : दिल्ली कप्तान श्रेयस को भरोसा, अगले मैच में करेंगे शानदार कमबैक

स्पोर्ट्स डेस्क : दुबई में खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के कल हुए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से मात दी थी.पंजाब से मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजों को हार के लिए जिम्मेदार बताया लेकिन उन्होंने श्रेयस अय्यर ने शिखर धवन की पारी को खूब सराहा.

इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में शिखर धवन(नाबाद 106) के शतक से 5 विकेट पर 164 बनाए, जवाब में पंजाब ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन बनाकर जीत दर्ज करी.

आईपीएल के इस सत्र ये दिल्ली की तीसरी हार है जबकि पंजाब की चौथी जीत है. हार के बाद श्रेयस अय्यर ने बोला कि हमें इस मैच से काफी सीख मिली है. इस मैच में शिखर की धमाकेदार बल्लेबाजी हमारे लिए प्लस पॉइंट रहा. मैच में शिखर की विकेट पर पहले से ही अच्छी पकड़ थी और उन्होंने खुद को उसके अनुसार ढाल लिया था और वो पहली गेंद से आक्रामक दिखाई दिए थे. उन्होंने टीम के युवा प्लेयर्स को मैसेज दिया था कि विकेट पर गेंद फंसी है.

हालांकि मुझे लगता है कि टीम ने 10 रन कम बनाए जबकि तुषार ने अधिक रन दिए. हालांकि दिन खराब होने पर शानदार गेंदबाज के साथ भी यही होता है. मुझे विश्वास है कि वो वापसी करेगा. उन्होंने कहा कि है कि टीम के प्लेयर अगले मुकाबले के लिए तैयार हैं और मुझे भरोसा है कि अगले मुकाबले में हम जरूर शानदार प्रदर्शन करेंगे. हालांकि इस मैच में हम अपना बेस्ट नहीं दे सकें

Related Articles

Back to top button