आईपीएल : दिल्ली पहली बार फाइनल में, मुंबई इंडियंस से होगी खिताबी भिड़ंत
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/11/dc-reached-final-dastak-times.jpg)
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/11/dc-reached-final-dastak-times-1024x512.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली कैपिटल्स ने शिखर धवन (78) की पारी, स्टोइनिस (38 रन, तीन विकेट) और कगिसो रबाडा (4 विकेट) की गेंदबाजी से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे क्वालीफायर में हैदराबाद को 17 रन से मात दी. अबू धाबी में हुए मैच में जीत से दिल्ली ने पहली बार फाइनल में जगह पक्की की.दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 189 रन बनाये. जवाब में हैदराबाद की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बना सकी.
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी शुरू की तो टीम को शिखर धवन (78 रन, 50 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) और मार्कस स्टोइनिस (38 रन) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. पॉवरप्ले में दोनों ओपनर ने 65 रन जोड़े. धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे स्टोइनिस को राशिद खान ने आउट किया. इस बीच धवन ने 26 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया. दिल्ली का दूसरा विकेट श्रेयस अय्यर (21) के रूप में गिरा जिसे जेसन होल्डर की गेंद पर मनीष पांडे ने कैच लपका. धवन संदीप शर्मा की गेंद पर आउट हो गये. इसके बाद शिमरोन हेटमायर ने 22 गेंद पर 42 रन की पारी खेली.
हैदराबाद टीम से संदीप शर्मा, जेसन होल्डर और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद से कप्तान डेविड वार्नर (2) रबाडा की गेंद पर आउट हुए जबकि प्रियम गर्ग (17) स्टोइनिस की गेंद पर शिकार हुए. मनीष पांडे (21) को भी स्टोइनिस ने आउट किया. जेसन होल्डर (11) अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हो गये.
इस बीच केन विलियमसन ने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. विलियमसन ने 45 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के से 67 रन बनाये लेकिन वो मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर कगिसो रबाडा के हाथों बाउंड्री पर कैच दे बैठे. फिर अब्दुल समद (33), राशिद खान (11) और श्रीवस्त गोस्वामी (0) भी रबाडा का शिकार हो गए और अंत में स्टोइनिस के हाथों आउट कराया और हैदराबाद की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बना सकी और जीत से दिल्ली को फाइनल का टिकट मिल गया.
दिल्ली से कगिसो रबाडा ने 4 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट चटकाए. मार्कस स्टोइनिस ने 3 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए. इस मैच के लिए दिल्ली टीम में दो बदलाव मिले. प्रवीण दुबे और शिमरोन हेटमायर टीम में लौटे जबकि पृथ्वी शॉ और डैनियल सैम्स को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला. आईपीएल का फाइनल अब 10 नवम्बर को मुंबई और दिल्ली टीम के मध्य खेला जायेगा.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।