आईपीएल : मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से मात देकर हैदराबाद प्लेऑफ में
स्पोर्ट्स डेस्क : सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वार्नर (नाबाद 85, 58 गेंद, 10 चौके, एक छक्का) और ऋद्धिमान साहा (नाबाद 58 रन, 45 गेंद, 7 चौके, एक छक्का) की ताबड़तोड़ पारी से शारजाह में हुए मैच में मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से मात देकर प्लेऑफ में जगह बना ली. वार्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाये. जवाब में हैदराबाद ने 17.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
इस जीत से हैदराबाद ने अंक तालिका में तीसरे पायदान पर रहते हुए प्लेऑफ में प्रवेश किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई से कप्तान रोहित शर्मा (4) संदीप शर्मा की गेंद पर वार्नर को कैच थमा बैठे. क्विंटन डिकॉक (25) ने संदीप शर्मा के पांचवें ओवर में दो छक्का और एक चौका मारा लेकिन अगली ही गेंद पर वो आउट हो गये.
सूर्यकुमार यादव (36) शाहबाज नदीम की गेंद पर ऋद्धिमान साहा की स्टम्पिंग का शिकार हुए. आउट किया. ईशान किशन (33) को भी संदीप शर्मा ने आउट किया. हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और पूरी पारी में केवल एक रन एक्स्ट्रा दिया. संदीप ने चार ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट और शाहबाज नदीम ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट झटके.
मुंबई से कीरोन पोलार्ड (41 रन, 25 गेंद, 2 चौके, 4 छक्के) ने 19वें ओवर में टी नटराजन की गेंद पर तीन छक्के जड़कर मुंबई का स्कोर 149 रनों का तक पहुंचाया. अब पांच नवंबर को पहले क्वालीफ़ायर में दिल्ली और मुंबई की दुबई में टक्कर होगी. 6 नवंबर को एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद की आरसीबी से टक्कर होगी. ये दोनों मैच शाम 7:30 बजे से होंगे.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।