स्पोर्ट्स

आईपीएल : हैदराबाद को जीत की दरकार, दिल्ली की भी प्लेऑफ पर निगाह

स्पोर्ट्स डेस्क : दुबई में आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज जब टक्कर होगी तो दिल्ली कैपिटल्स की निगाह जीत से प्लेऑफ में जगह पक्की करने पर होगी. दूसरी ओर हैदराबाद की उम्मीद अभी भी अगर मगर के हालात में फँसी है.

डेविड वार्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे अपने सभी मैच जीतने होंगे और बाकी मैचों के रिजल्ट भी अपने अनुसार होने की दुआ करनी होगी. हैदराबाद की बल्लेबाजी बेयरस्टो, वार्नर और मनीष पांडे पर निर्भर है. विजय शंकर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन पंजाब के खिलाफ वो इसे दोहरा नहीं पाए थे. वही जेसन होल्डर के आने से हैदराबाद की गेंदबाज मजबूत हुई है.

टीम के गेंदबाजों ने पिछले मुकाबले में जैसा शानदार प्रदर्शन किया था और वार्नर को आगे भी ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वैसे सनराइजर्स इससे पहले आईपीएल में दिल्ली को हरा चूका है लेकिन उसके लिए टीम को पंजाब के खिलाफ हार को पीछे छोड़ना होगा जहां टीम 127 रन के छोटे लक्ष्य को भी पा नहीं सकी थी.

सलामी बल्लेबाज वार्नर और जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के बाद मैच का रुख ऐसा बदला कि टीम के आखिरी दो ओवरों में पांच विकेट गिर गए थे. ही दिल्ली की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मजबूत है और टीम किसी एक प्लेयर पर निर्भर नहीं. हालांकि पिछले तीन मैचों में बल्लेबाज़ी में सिर्फ शिखर धवन ही कमाल दिखा सके थे. धवन ने चेन्नई और पंजाब के खिलाफ भी शतक जड़ा था लेकिन अन्य बल्लेबाजों की विफलता का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा.

कोलकाता द्वारा दिए 194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली 139 रन ही बना सकी. वही खराब प्रदर्शन करने वाले पृथ्वी शॉ की जगह पिछले मैच में अंजिक्य रहाणे को जगह मिली थी. दूसरी ओर ऋषभ पंत और शिमरोन हेटमेयर भी रन बनाने में नाकाम दिख रहे है. वही गेंदबाजी में कागिसो रबाडा (23 विकेट) और एनरिच नॉर्टजे (14 विकेट) ने शानदार प्रदर्शन किया तो . तुषार देशपांडे और रविचंद्रन अश्विन कुछ गलतियां भी कर बैठे.

दिल्ली ने 11 मैचों में से 7 और हैदराबाद में 4 मैच जीते है. डेविड वार्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद आठ अंको के साथ सातवें पायदान पर है. वही दिल्ली आज के मैच में जीत से प्लेऑफ में जगह पक्की करेगी क्योंकि केकेआर और पंजाब से मिली हार के बाद दिल्ली को 16 अंक हासिल करने के लिए दो अंक चाहिए, ताकि टीम फिर से अंक तालिका में टॉप पर आ जाये. डेविड वार्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद अंक तालिका में 11 मैचों में आठ पॉइंट हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है. ये मैच दुबई में शाम 7:30 बजे से खेला जायेगा.

टीम

दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), कैगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिछाने, ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरोन हेटमेयर, एलेक्स केरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, अवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, एनरिक नार्जे, डैनियल सैम्स

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टॉ, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, रिद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जैसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, बी संदीप शर्मा, संजय यादव, फैबियन एलेन, पृथ्वी राज यरा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज़ नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button