टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

आईपीएल : हैदराबाद की आठ विकेट से जीत, मनीष पांडे एवं विजय शंकर बने हीरो

स्पोर्ट्स डेस्क : सनराइजर्स हैदराबाद ने मनीष पांडे (83 रन) और विजय शंकर (52 रन) की धमाकेदार पार्टनरशिप की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान को 8 विकेट से मात दी. दुबई में हुए मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद ने 18.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाकर जीत दर्ज की.

पहले बल्लेबाजी करते राजस्थान की टीम में कोई नहीं चल सका. संजू सैमसन ने सबसे अधिक 36 रन बनाए. स्ट्रोक्स ने 100 से कम के स्ट्राइक रेट से 30 रन बनाए. संजू सैमसन और स्टोक्स ने अर्धशतकीय पार्टनरशिप की जिससे टीम का स्कोर 86 रन तक पहुंचा. सैमसन ख़राब शॉट खेलकर आउट हो गए. वही उथप्पा 19 रन पर रन आउट हो गये. स्टोक्स राशिद खान की गेंद पर आउट हुए. जोस बटलर 9 रन बना पाए. वही रियान पराग (20) और कप्तान स्मिथ (19) को होल्डर ने आउट किया. हैदराबाद से होल्डर ने 3 विकेट झटके, विजय शंकर और राशिद खान को 1-1 विकेट मिला.

जवाब में हैदराबाद की जीत में मनीष पांडे (नाबाद 83 रन, 47 गेंद, 4 चौके, 8 छक्के) और विजय शंकर (नाबाद 52 रन, 51 गेंद, 6 चौके) ने 140 रन की अविजित शतकीय पार्टनरशिप की. हालांकि हैदराबाद की शुरुआत ख़राब रही. पहले ओवर में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर कप्तान वॉर्नर (4 ) पर स्टोक्स ने कैच आउट किया. फिर बेयरस्टो (10) का विकेट आर्चर ने लिया.

तीसरे नंबर पर मनीष पांडे ने राजस्थान के गेंदबाजों पर दबाब बनाया. पांडे ने पावरप्ले में 4 छक्के जड़े और टीम का स्कोर 58 रन तक पहुंचाया. मनीष पांडे ने 28 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा. विजय शंकर ने टीम के लिए विजयी चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई. हैदराबाद अब अंक तालिका में आठ अंक के साथ पांचवें पायदान पर है. टीम की ये 10 मैच में चौथी जीत है. वही राजस्थान की टीम 11 मैचों में 7वीं हार के बाद आठ अंक के साथ सातवें पायदान पर है.

Related Articles

Back to top button