आईपीएल : चेन्नई की जीत में जडेजा का विजयी छक्का, मुंबई को प्लेऑफ का टिकट
स्पोर्ट्स डेस्क : ऋतुराज गायकवाड़ (72) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 31) और लुंगी एन्गिडी (2 विकेट) की पारी से चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने दुबई में खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 6 विकेट से मात दी. चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.
केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 172 रन बनाए. जवाब में सीएसके ने 20 ओवर में 178 रन बनाकर जीत हासिल की. वही सीएसके की इस जीत से मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ का टिकट मिल गया है. केकेआर से नीतीश राणा (87) और शुभमन गिल (26) की सलामी जोड़ी ने 53 रन की पार्टनरशिप की. शुभमन गिल को कर्ण शर्मा ने आउट किया. फिर सुनील नारायण (7) रिंकू सिंह (11) का विकेट भी जल्द गिर गया.
नीतीश राणा (87 रन, 61 गेंद,10 चौके, 4 छक्के) ने 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. नीतीश ने कर्ण शर्मा के एक ही ओवर में लगातार 3 छक्के मारे. उन्हें लुंगी एन्गिडी ने आउट किया. आखिरी ओवरों में दिनेश कार्तिक ( 10 गेंदों ओअर 21 रन) ने तेज बल्लेबाजी की जिससे टीम का स्कोर 172 रन हुआ.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत ख़राब रही. शेन वॉटसन (14) वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर रिंकू सिंह का कैच थमा बैठे. इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ (72 रन, 53 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) ने मोर्चा संभाला और अंबाती रायडू (38 रन, 20 गेंद, 5 चौके, एक छक्का ) के साथ तेजी से 68 रन बनाये.
अंबाती रायडू पैट कमिंस की गेंद पर आउट हुए. वही धोनी (1) रन पर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर आउट हुए. गायकवाड़ रन गति तेज करने के चक्कर में पैट कमिंस की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने 11 गेंदों में 3 छक्के और 2 चौकों से नाबाद 31 रन बनाकर सीएसके की झोली में जीत डाल दी. कमलेश नागरकोटी की आखिरी 2 गेंद पर चेन्नई को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे जिस पर जडेजा ने लगातार 2 छक्के जड़े.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।