आईपीएल : मुंबई की जीत में किशन- बुमराह-बोल्ट का तूफ़ान, दिल्ली 9 विकेट से हारी
स्पोर्ट्स डेस्क : मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन (72) की तेज पारी और जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट (तीन-तीन विकेट) की गेंदबाजी से दुबई में खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 9 विकेट से मात दी. टॉस जीतकर मुंबई ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 110 रन बनाये है. जवाब में मुंबई ने 14.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
दिल्ली से पृथ्वी शॉ (10) ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर क्विटन डी कॉक को कैच थमा बैठे. शिखर धवन (0) को ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने कैच किया. कप्तान श्रेयस अय्यर (25) को राहुल चाहर की गेंद पर क्विटन डी कॉक ने स्टंप आउट कर दिया. ऋषभ पंत (21) को बुमराह ने इसी ओवर में एलबीडबल्यू कर दिया. हालांकि पंत को 10वें ओवर में कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कूल्टर-नाइल की गेंद पर कैच छोड़ा जिसे ऋषभ पंत को जीवनदान मिला था.
हर्षल पटेल (5) को भी बुमराह ने एलबीडबल्यू किया. शिमरोन हेटमायर (11) को 16वें ओवर में नाथन कूल्टर-नाइल ने आउट किया. मार्कस स्टोइनिस (2) बुमराह की गेंद पर क्विटन डी कॉक को कैच थमा बैठे. बुमराह ने एक ही ओवर में दो विकेट झटके. कैगिसो रबाडा (12) को बुमराह ने रन आउट किया. मुंबई से कूल्टर-नाइल और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट झटके.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई से ईशान किशन (नाबाद 72 रन, 47 गेंद, 8 चौके, 3 छक्के) और क्विटन डी कॉक (26 रन, 28 गेंद, 2 चौके) ने शानदार शुरुआत दी और हालांकि, क्विटन डी कॉक नॉर्टर्जे की गेंद पर आउट हो गये. इसके बाद ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 12) ने मुंबई को जीत दिलाई. इस आईपीएल में दिल्ली की ये छठी हार है जबकि चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अंकतालिका में टॉप दो में अपनी जगह पक्की कर ली है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।