आईपीएल : जीत से केकेआर की राह आसान नहीं, राजस्थान का खेल खत्म
स्पोर्ट्स डेस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स ने आज कप्तान इयोन मॉर्गन (नाबाद 68) के अर्धशतक के बाद पैट कमिंस (4 विकेट) की धारदार गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स को 60 रन से मात दी. राजस्थान ने टॉस जीतकर केकेआर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 191 रन बनाए. जवाब में रॉयल्स तेजी दिखाने के बावजूद निर्धारित 20 ओवर में 131 रन पर ढेर हो गयी.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दुबई में अपना अंतिम लीग मैच खेल रही केकेआर से कप्तान इयोन मॉर्गन (नाबाद 68 रन, 35 गेंद, 5 चौके, 6 छक्के) की आतिशी पारी खेली. वही नीतीश राणा बिना रन बनाये आउट हो गए. नीतीश राणा (0) जोफ्रा आर्चर की गेंद पर विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच थमा बैठे. राणा ने डीआरएस लिया. लेकिन डीआरएस का फैसला रॉयल्स के गेंदबाजों के पक्ष में रहा.
इसके बाद राहुल त्रिपाठी 39 रन, 34 गेंद, चार चौके और दो छक्के) और शुभमन गिल (36 रन, 24 गेंद, 6 चौके) ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े. . गिल ने वरुण आरोन के दूसरे ओवर में तीन चौके मारे स्पिनर श्रेयस गोपाल की गेंद पर दो चौका मारा. राहुल त्रिपाठी ने गोपाल के इस ओवर में दो चौके मारे और बेन स्टोक्स के ओवर में पहला छक्का मारा. केकेआर के बल्लेबाजों ने आखिरी सात ओवर में 91 रन जोड़े.
राजस्थान से राहुल तेवतिया ने 25 रन देकर तीन विकेट झटके. कार्तिक त्यागी ने 36 रन देकर दो विकेट हासिल किये, जोफ्रा आर्चर ने 19 रन देकर एक विकेट लिया. टीम ने पावरप्ले में एक विकेट पर 55 रन बनाये. गिल तेवतिया की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में बाउंड्री पर जोस बटलर को आसान कैच थमा बैठे.
सुनील नारायण (0) का कैच तेवतिया की गेंद पर स्टोक्स ने लपका. दिनेश कार्तिक खाता भी नहीं खोल सके. आंद्रे रसल (25 रन, 11 गेंद, 1 चौका, 3 छक्का) ने त्यागी की गेंद में लगातार दो छक्का मारे लेकिन अगली ही गेंद पर डीप एक्सट्रा कवर पर स्थानापन्न खिलाड़ी डेविड मिलर को कैच थमा बैठे.
कमिंस त्यागी के आखिरी ओवर में विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच थमा बैठे. वही मॉर्गन ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स लक्ष्य हासिल करने के लिए उतरी और रोबिन उथप्पा (6) ने पैट कमिंस की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन इसी ओवर में वो आउट हो गये. स्टोक्स (18) भी पैट कमिंस की गेंद पर नागरकोटी को कैच थमा बैठे. बेन स्टोक्स और स्टीव स्मिथ को पैट कमिंस ने तीसरे ओवर में आउट किया. उनकी पहली गेंद पर स्टोक्स दिनेश कार्तिक को कैच थमा बैठे.
वही स्मिथ (4) को पैट कमिंस ने आखिरी गेंद पर आउट किया. वही संजू सैमसन (1) का विकेट गिरने के बाद टीम का स्कोर 4 विकेट पर 32 रन था. इसके बाद जोस बटलर (35) को वरुण चक्रवर्ती ने, रियान पराग (0) को पैट कमिंस ने आउट किया. इसके बाद 14वें ओवर में राहुल तेवतिया (31 रन, 27 27 गेंद, 2 चौके, एक छक्का) वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर दिनेश कार्तिक को कैच थमा बैठे.
श्रेयस गोपाल ने नाबाद 23 रन बनाये जबकि कार्तिक त्यागी (2) को शिवम मावी ने आउट किया और जोफ्रा आर्चर (6) नागरकोटी की गेंद पर शिवम मावी को कैच थमा बैठे. टीम के टॉप-5 बल्लेबाज 37 रन पर आउट हो गए थे. केकेआर से पैट कमिंस ने 34 रन देकर 4 विकेट लिए, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट झटके.
इस हार से राजस्थान रॉयल्स लीग से बाहर हो गयी है. वही कोलकाता नाइट राइडर्स 14 अंक के साथ अंक तालिका में चौथे नंबर पर है, अब उसकी उम्मीद सनराइजर्स हैदराबाद की हार पर टिकी है. सनराइजर्स हैदराबाद के 13 मैचों में 12 अंक हैं और उसका रनरेट काफी बेहतर है. हैदराबाद के जीतने पर केकेआर भी बाहर हो जाएगी.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।