स्पोर्ट्स

आईपीएल : केकेआर की राह मुश्किल, राजस्थान की हर हाल में जीत पर निगाह

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जब आज राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टक्कर होगी तो दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ की होड़ काफी मुश्किल भरी हो गयी है. वैसे केकेआर का नेट रनरेट सभी टीमों से खराब हालात में है. अगर आज के मैच में टीम ने राजस्थान रॉयल्स को मात दी और दूसरी टीमें 14 अंक नहीं बना पायी तभी केकेआर क्वालीफाई करेगी जो एकदम असंभव है.

फिर भी केकेआर से बल्लेबाजी में शुभमन गिल, नीतिश राणा, इयोन मॉर्गन और गेंदबाजी में वरूण चक्रवर्ती, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी जैसे गेंदबाज कमान संभालेंगे. दुबई में होने वाले इस मैच से पहले केकेआर 12 अंक के साथ सातवें पायदान पर है और राजस्थान रॉयल्स के भी 12 अंक है. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने के लिए उतरेगी. टीम को अंतिम लीग मुकाबला जीतने के साथ दूसरे रिजल्ट भी अपने अनुसार होने की दुआ करनी होगी.

यानी पंजाब अपना अंतिम मैच हारे और सनराइजर्स हैदराबाद का दो में से एक मैच हार जाए. इन हालात में 2008 की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स नेट रनरेट के चलते प्लेऑफ में जगह बना लेगी. इसके साथ राजस्थान रॉयल्स को केकेआर को हराने में जीत का अंतर ज्यादा रखना होगा,. टीम के रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने पंजाब के खिलाफ शुक्रवार को दो विकेट लिए और अर्धशतक भी जड़ा था. उनकी फॉर्म में वापसी राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छी बात है. संजू सैमसन का बल्ला भी अब रन बनाने लगा है.

कप्तान स्मिथ भी अनुभवी है और रॉबिन उथप्पा को भी दम दिखाना होगा. वही जोस बटलर और राहुल तेवतिया को केकेआर कम नहीं आंक सकती है. गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर भी कमाल दिखाए है और पंजाब के खिलाफ मैच में उन्होंने क्रिस गेल को 99 पर आउट किया था. ये मैच दुबई में शाम 7:30 बजे से होगा

टीम


राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कण्डेय, महिपाल लोमरोर, ओशेन थॉमस, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम करन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी और जोफ्रा आर्चर

कोलकाता नाइटराइडर्स: इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्ण, संदीप वारियर, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, सुनील नरेन, निखिल नाइक, टॉम बैंटन, टिम सिफर्ट

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button