स्पोर्ट्स

आईपीएल : केएल राहुल इस रिकॉर्ड बुक में विराट की बराबरी पर

स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुरुआती मुकाबलों में ख़राब प्रदर्शन के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने शानदार वापसी की. टीम कप्तान केएल राहुल रन इस बीच रन बीव्ह बनाने में टॉप पर हैं और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उन्होंने 46 रन की पारी से इस सत्र में अपने 600 रन पूरे किए है.

केएल इस सत्र में 600 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस आईपीएल में कुल 13 मैच में एक में शतक और पांच अर्धशतक से 641 रन बनाए हैं. केएल राहुल ने 58.27 के औसत रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 130.54 का है. आईपीएल में दूसरी बार 600 रन बनाने वाले केएल राहुल ने वर्ष 2018 में 14 मुकाबलों में 659 रन बनाये थे.

फिलहाल इस रिकॉर्ड के मामले में केएल राहुल आईपीएल के दो सत्र में 600 रन बनाने के मामले में विराट कोहली की बराबरी पर है. विराट ने आईपीएल 2013 और 2016 में ये कारनामा किया था. विराट के इस कारनामे के बाद केएल राहुल आईपीएल के दो सत्र में 600 से अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं.

केएल राहुल पंजाब से दो सत्र में 600 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. राहुल से पहले शॉन मार्श ने ये कारनामा वर्ष 2008 में ये कारनामा किया था. राहुल ने दो बार ऐसा कारनामा करके मार्श को इस रिकॉर्ड में पीछे छोड़ा है.

आईपीएल में 600 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज-

सचिन तेंदुलकर (2010)

विराट कोहली (2013)

रॉबिन उथप्पा (2014)

विराट कोहली (2016)

रिषभ पंत (2018)

केएल राहुल (2018)

अंबाती रायडू (2018)

केएल राहुल (2020)

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button