आईपीएल : 200 टी-20 क्रिकेट मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने कोहली
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/10/kohli-dastak-times.jpg)
यूएई में आयोजित हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-किंग्स इलेवन पंजाब के बीच शारजाह में हुए मैच में पंजाब ने जीत दर्ज की. हालांकि इस मैच में टीम की हार के बावजूद विराट कोहली के उतरते ही एक खास रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया.
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/10/kohli-dastak-times-1024x682.jpg)
विराट अब आरसीबी की ओर से 200 टी-20 क्रिकेट मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर हैं. उन्होंने इससे पहले आरसीबी से 184 आईपीएल मैच और साल 2009 से लेकर 2011 के बीच चैंपियंस ट्रॉफी टी-20 लीग में 15 मैच खेले थे.
हालांकि विराट की फॉर्म में वापसी भी दिख रही है जो आईपीएल के शुरुआती दौर में नहीं दिख रही थी. वैसे इस मैच के लिए आरसीबी की टीम में कोई बदलाव भी नहीं हुआ. हालांकि पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने मंदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह और मुजीब उर रहमान की जगह क्रिस गेल, दीपक हुड्डा और मुरुगन अश्विन शामिल किया.
वैसे आरसीबी सात मैचों में पांच मैच जीत के साथ अंक तालिका में 10 अंक के साथ तीसरे पायदान पर है. इससे ये उम्मीद की जा रही है कि आरसीबी प्लेऑफ में जगह जरूर बनाएगी हालांकि इस मैच में आरसीबी और विराट को समर्थन देने के लिए यूएई में अनुष्का शर्मा भी हैं.