आईपीएल : हैदराबाद से मनीष पांडे ने इस मामले में शिखर धवन को छोड़ा पीछे
स्पोर्ट्स डेस्क : दुबई में खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में हैदराबाद टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज करी. इस मैच में मनीष पांडे ने नाबाद पारी खेलने का एक नया मुकाम हासिल किया है और वो आईपीएल में राजस्थान के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हो गए है. मनीष पांडे ने धवन का ये रिकॉर्ड तोड़ा है.
कल के मैच में हैदराबाद के दो विकेट जाने के बाद मनीष पांडे ने विजय शंकर के साथ तीसरे विकेट से लिए नाबाद 140 रन की पार्टनरशिप करते हुए टीम को जीत दिलाई थी. विजय शंकर ने 52 रन की नाबाद पारी खेली थी. मनीष पांडे की ये आईपीएल में तीसरी बड़ी पारी है और वो एक शतक भी मार चुके हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 114 रन रहा है.
उन्होंने आईपीएल में एकमात्र शतक डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ जड़ा था. उनका दूसरा बेस्ट स्कोर 94 रन रहा है जो उन्होंने पंजाब के खिलाफ बनाया था. हैदराबाद की टीम अब 10वे मैच में चौथी जीत के के साथ 8 अंक जुटाकर तालिका में 5वें पायदान पर आ गयी है.
मनीष ने गुरुवार को मैच में रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 83 रन पारी खेली जिसमें 8 छक्के और 4 चौके जड़े. इसके लिए मनीष पांडे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुने गए जो उन्हें आईपीएल में 6 वर्ष बाद मिला था. अंतिम बार मनीष को 2014 आईपीएल फाइनल में पंजाब के खिलाफ मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था.
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद से बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम दर्ज था. धवन ने साल 2018 में राजस्थान के खिलाफ नाबाद 78 रन की पारी खेली थी.
राजस्थान के खिलाफ हैदराबाद से बड़ी पारी खेलने वाले टॉप 3 बल्लेबाज
मनीष पांडे – 83* (2020)
शिखर धवन – 78* (2018)
डेविड वार्नर – 69 (2019)