स्पोर्ट्स

आईपीएल : मुंबई इंडियंस शानदार लय में, चेन्नई के लिए आसान नहीं होगी चुनौती

स्पोर्ट्स डेस्क : शारजाह में आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा. सीएसके के लिए अब प्लेऑफ में जाने की उम्मीद लगभग खत्म है. वही पांच मैचों में जीत के बाद शानदार फॉर्म में दिख रही मुंबई इंडियंस की जीत का सिलसिला किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को दो सुपर ओवर में जीत से तोड़ा.

इस आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा और सीएसके की 3 मैचों में जीत और 7 मैचों में हार के बाद प्लेऑफ में जाने की उम्मीद लगभग खत्म हो गयी है. वही चार बार की आईपीएल चैंपियन रही मुंबई इंडियंस इस टाइम शानदार लय में हैं और गेंदबाजी में विकल्प मौजूद होने से वो सीएसके के बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती हैं जिनका आत्मविश्वास गिर चुका है.

शारजाह पर विकेट के धीमा होने की वजह से चीजें बदली दिख रही हैं. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स से हारने के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि चेन्नई सुपरकिंग्स अपने कुछ युवा प्लेयर्स को खेलने का अवसर दे. सीएसके के लिए अभी भी भी एक हल्की सी उम्मीद है कि अपने बचे चार मुकाबलों में जीत से 14 अंक जुटाकर सीएसके प्लेऑफ में जगह बना सकती है.

मुंबई इंडियंस से क्विंटन डिकॉक शानदार फॉर्म में हैं वही रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने भी जरुरी योगदान दिया है. कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या ने तब बल्लेबाजी करके मुंबई को मुश्किल हालातों से बचाया जब उसके बड़े फ्लॉप रहे थे. कृणाल पांड्या ने भी स्पिनर राहुल चाहर के साथ शानदार गेंदबाजी की थी. ये मैच शाम 7:30 बजे से खेला जायेगा.

संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स : सैम करन, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, जोश हेजलवुड, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

Related Articles

Back to top button