आईपीएल : मुंबई बनेगी पांचवीं बार विजेता, या दिल्ली को मिलेगा ताज
स्पोर्ट्स डेस्क : दुबई में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले फ़ाइनल मैच से आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2020 की विजेता का फैसला होगा. इस मैच में छठी बार फाइनल मैच खेल रही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई की निगाह अपना पांचवा खिताब जीतने पर होंगी तो पहली बार में फ़ाइनल में पहुंची दिल्ली की जीत से पहली बार नया चैंपियन बनने पर निगाह होगी.
इस मैच से पहले आंकड़ों को देखे तो मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी दिख रहा है. मुंबई और दिल्ली के बीच अभी तक 27 मैच हुए है जिनमें से मुंबई ने 15 मैच जीते जबकि दिल्ली को 12 मैच में जीत मिली थी.इसमें मुंबई ने 11 बार पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत दर्ज की थी, वही दिल्ली पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच बार जीती है. इसके साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को सात बार और मुंबई को चार बार जीत मिली है.
वही आईपीएल 2020 मुंबई और दिल्ली के बीच तीन मैच खेले गये जिसमे सभी मैच मुंबई ने जीते. इसमें 11 अक्टूबर को पहले मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली को पांच विकेट से मात दी थी. दूसरे मैच में 31 अक्टूबर को दिल्ली 9 विकेट से हार गयी. इसके बाद 5 नवंबर को हुए पहले क्वालीफ़ायर में मुंबई ने दिल्ली को 57 रन से हराकर फाइनल में जगह पक्की की थी. इससे पहले आईपीएल अंक तालिका में मुंबई और दिल्ली पहले और दूसरे पायदान पर रही थी
फाइनल मैच आज शाम 7:30 बजे से होगा.
संभावित प्लेइंग इलेवन :
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल
दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, मार्कस स्टोइनिस, ऋषभ पंत, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, एनरिच नॉर्टजे, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।