स्पोर्ट्स

आईपीएल: पोजीशन मजबूत करने उतरेगी मुंबई, दिल्ली की राह मुश्किल

स्पोर्ट्स डेस्क : मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज होने वाले मैच में मुंबई इंडियंस जीत से टॉप पर अपनी जगह मजबूत करने उतरेगी. पहले ही प्लेऑफ का टिकट पा चुकी मुंबई इंडियंस अब प्रतिद्रंदी के खिलाफ कोई लापरवाही नहीं करना चाहेगी. आज के मैच में मुंबई ज्यादा मजबूत है और उसकी टीम के सामने बड़ी चुनौती है कि मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से तीन मैचों में नहीं खेल सके रोहित शर्मा के आज के मैच में भी खेलने पर संदेह है. रोहित के बारे में मुंबई इंडियंस का कोई बयान नहीं सामने आया है.

मुंबई ने पिछले मुकाबले में आरसीबी को पांच विकेट से मात देकर दिल्ली के प्लेऑफ में जगह बनाने की राह मुश्किल कर दी है. मुंबई के बल्लेबाज और गेंदबाज टीम की जीत में अहम योगदान दिया और मुंबई के प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की कोई उम्मीद नहीं है. गुरुवार को चेन्नई सुपरकिंग्स ने जैसे ही कोलकाता नाइटराइडर्स को 6 विकेट से मात दी थी वैसे मुंबई ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया था.

वही पिछले कुछ मुकाबलों में दिल्ली के बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं कर सके. हैदराबाद के खिलाफ पिछले मुकाबले में दिल्ली के बल्लेबाज 220 रन के टारगेट के आगे 131 रन पर निपट गये. कागिसो रबाडा और एनरिच नॉर्ट्जे ने शानदार गेंदबाजी की हैं लेकिन उन्हें अन्य गेंदबाजों का अच्छा सहयोग नहीं मिल सका है.

अंक तालिका में मुंबई का इस समय 16 अंक के साथ अच्छे नेट रन रेट के चलते टीम का टॉप दो में जगह बनाना लगभग पक्का है. दिल्ली की टीम किंग्स इलेवन पंजाब, केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद से हार के बाद 12 मैचों में 14 अंक के साथ तीसरे पायदान पर है. अब दिल्ली को सतर्क रहना होगा और जरा सी लापरवाही भी उसे भारी पड़ सकती है. उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली को एक जीत की दरकार है. हालांकि दिल्ली के अगले मैच टॉप टू टीम मुंबई और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होंगे. हालांकि दिल्ली ये मैच हार गई तो टीम प्लेऑफ से बाहर हो सकती है.
ये मैच दुबई में दोपहर 3:30 बजे से होगा.

टीम

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिंसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मिचेल मैकलेनगन, मोहसिन खान, नाथन कोल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डीकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।

दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), कागिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिछाने, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरोन हेटमेयर, एलेक्स कैरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, अवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, प्रवीण दुबे, एनरिच नार्जे, डैनियल सैम्स। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button