आईपीएल : हैदराबाद को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए मुंबई को देनी होगी मात
स्पोर्ट्स डेस्क : शारजाह में आज जब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अंतिम लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने मुंबई इंडियंस की चुनौती होगी तो हैदराबाद का इरादा जीत के साथ प्लेऑफ में जगह बनाने का होगा. हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर को मात देकर अपना नेट रनरेट बेहतर कर लिया है. ऐसे में मुंबई पर जीत हैदराबाद के लिए अंतिम चार का दरवाजा खोल सकती है.
हैदराबाद से ऋधिमान साहा ने डेविड वार्नर के साथ ओपनर के तौर पर अपनी छाप छोड़ी और जेसन होल्डर हरफनमौला प्लेयर बनकर उभरे.वही जॉनी बेयरस्टो को प्लेइंग 11 से बाहर करने के फैसले से हैदराबाद का संयोजन सही हुआ है. वही टीम के लिए तेज गेंदबाज होल्डर और संदीप शर्मा के साथ टी नटराजन और राशिद खान भी अच्छे विकल्प बन कर उभरे है. सनराइजर्स हैदराबाद को ये बात मालूम है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ गलती करने की संभावना कम है.
वही मुंबई की निगाह अपने पांचवें आईपीएल खिताब पर है. टीम कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने के चलते उनकी गैरमौजूदगी में टीम ने आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. रोहित की गैरमौजूदगी में कप्तानी कीरोन पोलार्ड ने की. गेंदबाजी विभाग में ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह ने शानदार स्विंग गेंदबाजी की.
अंक तालिका में टॉप पर जगह पक्की कर चुकी मुंबई अब सनराइजर्स को कोई अवसर नहीं देना चाहेगी. रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गयी टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है और दो हफ्ते पहले मांसपेशियों में खिंचाव का शिकार होने वाले इस प्लेयर के बारे में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं है. ये मैच शाम 7:30 बजे ये मैच खेला जाएगा.
टीम
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिंसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मिशेल मैकलेनगन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डीकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडेय, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋधिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जैसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, बी संदीप शर्मा, संजय यादव, फैबियन एलेन, पृथ्वी राज यरा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज़ नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।