आईपीएल : मुंबई ने पाचवीं बार जीता ख़िताब, दिल्ली को 5 विकेट से दी मात
स्पोर्ट्स डेस्क : ट्रेंट बोल्ट (3 विकेट) की धमाकेदार गेंदबाजी के बाद रोहित शर्मा (68) और किशन (नाबाद 33 रन) की पारी से मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में खिताबी जीत दर्ज की. दुबई में खेले गए फाइनल में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से मात देकर पांचवी बार चैंपियन होने का गौरव हासिल किया. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 156 रन का लक्ष्य खड़ा कर दिया. जवाब में मुंबई ने 18.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली तीन विकेट पर 22 रन के साथ मुश्किल में थी. मार्कस स्टॉयनिस खाता भी नहीं खोल सके. पिछले मुकाबले में चोटिल होने के बाद वापसी करते हुए बोल्ट ने नई गेंद से पहली गेंद पर ही स्टोयनिस को विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच कराया.
धवन (15) को जयंत यादव ने आउट किया. रहाणे (2) का विकेट भी ट्रेट बोल्ट ने लिया. उनका कैच भी क्विंटन डि कॉक ने पकड़ा. इसके बाद श्रेयस अय्यर (नाबाद 65 रन, 50 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) और ऋषभ पंत (56 रन, 38 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) ने चौथे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की.
पंत ने कूल्टर नाइल पर फाइन लेग पर चौका जड़कर अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. लेकिन उसी ओवर में कूल्टर नाइल की गेंद पर हार्दिक पंड्या को कैच थमा बैठे. अय्यर ने पोलार्ड पर अपनी पारी का पहला छक्का जड़ा. उन्होंने 40 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया लेकिन बोल्ट ने दूसरे स्पैल में आकर शिमरोन हेटमयर (5) को भी आउट करके दिल्ली की डैथ ओवरों की रणनीति गड़बड़ा दी.
रहाणे (2) को बोल्ट ने क्विंटन डि कॉक के हाथों कैच कराया. श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के अर्धशतकों से दिल्ली कैपिटल्स ने ट्रेट बोल्ट से मिले विकेट के झटकों से उबरकर 7 विकेट पर 156 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. दिल्ली ने आखिरी तीन ओवरों में केवल 20 रन बनाये. मुंबई से ट्रेंट बोल्ट ने 30 रन देकर 3 और नाथन कूल्टर नाइल ने 29 रन देकर 2 विकेट लिए.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई को रोहित (68 रन, 51 गेंद, 5 चौके, 4 छक्के) और क्विंटन डिकॉक (20 रन, 12 गेंद, 3 चौके, एक छक्का) ने तेज शुरुआत दी. डिकॉक स्टॉयनिस की गेंद पर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे. सूर्यकुमार (19) को पंत ने रन आउट किया. टीम को जीत के नजदीक ले गये. वही रोहित शर्मा बड़ी हिट लगाने के चलते नॉर्त्जे की गेंद पर आउट हुए. कीरोन पोलार्ड (9) और हार्दिक पंड्या (3) का विकेट गिर गया. वैसे छह ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 1 विकेट पर 61 रन था.
सूर्यकुमार यादव 11वें ओवर में रोहित की एक गलत कॉल के कारण रन आउट हो गए. जब वह आऊट हुए तो मुंबई का स्कोर 90 रन था. तब रोहित ने ईशान किशन के साथ मिलकर पार्टनरशिप को आगे बढ़ाया और अपना अर्धशतक पूरा किया. ईशान किशन 19 गेंदों में 3 चौके और एक छक्का से 33 रन बनाकर नाबाद लौटे. दिल्ली से एनरिक नॉर्त्जे ने दो विकेट झटके. और रबाडा और स्टॉयनिस ने भी एक-एक विकेट झटके.
मुंबई ने इससे पहले साल 2013, 2015, 2017, 2019 में ख़िताब जीता है और अब सबसे ज्यादा आईपीएल ट्राफी की विजेता बन गयी है. ये दूसरा अवसर है कि किसी भी आईपीएल फाइनल में दोनों टीमों के कप्तानों ने हाफ सेंचुरी बनाई है. साल 2016 में डेविड वॉर्नर और विराट कोहली ने फिफ्टी जड़ा था. ये फाइनल सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुआ था.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।