गूगल पर सर्च के मामले में आईपीएल ने कोरोना को पछाड़ा
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में बढ़ते कोरोना के कहर के चलते इस बार आईपीएल का आयोजन यूएई में हुआ था. हालांकि पहले ये लीग का 24 मार्च से भारत में होनी थी लेकिन कोरोना की वजह से क्रिकेट फैन्स इंडियन क्रिकेटर्स को खेलते हुए नही देख सके थे. वैसे 2020 में कोरोना के बारे में कई लोगो ने अधिक सर्च किया लेकिन भारत में गूगल सर्च की टॉप ट्रेंडिंग क्वेरी में आईपीएल ने कोरोना को मात दी.
आईपीएल का 13वां सत्र 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच हुआ था. मुंबई इंडियंस पांचवीं बार आईपीएल विजेता हुई. वैसे 2020 में कोरोना की वजह से यूरोपियन चैंपियनशिप, टोक्यो ओलंपिक और आईसीसी टी20 विश्व कप जैसे कई खेलों आयोजन पर पोस्टपोन हुए. कोरोना के बारे में लोगों ने अधिक सर्च किया लेकिन भारत में गूगल सर्च पर टॉप ट्रेंडिंग क्वेरी में आईपीएल ऊपर रहा.
गूगल इंडिया के अनुसार, 2020 में सर्च के मामले में आईपीएल के 13वें सत्र को इंटरनेट पर अधिक सर्च किया गया. आईपीएल टॉप ट्रेंडिंग क्वेरी रहने के साथ सबसे अधिक सर्च किया जाने स्पोर्ट्स टूर्नामेंट रहा. इसके बाद कोरोना, यूएस प्रेसिडेंशियल चुनाव, बिहार चुनाव रिजल्ट और दिल्ली इलेक्शन भी सर्च इंजन में टॉप ट्रेंडिंग क्वेरी में रहा.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।