स्पोर्ट्स

आईपीएल: प्लेऑफ मैच 5 नवंबर से होंगे. यहाँ खेला जायेगा फाइनल

स्पोर्ट्स डेस्क : एक ओर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लीग मैच का सफ़र अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है तो दूसरी ओर बीसीसीआई ने क्वालीफ़ायर मुकाबलों और फाइनल मैच की तारीख पर मुहर लगा दी है. इसी के साथ बीसीसीआई ने महिला टी20 चैलेंज लीग का शेड्यूल जारी किया है.

आईपीएल प्लेऑफ के शेड्यूल के अनुसार 5 नवंबर को पहला क्वालीफ़ायर मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. 6 नवंबर को एलिमिनेटर मैच अबु धाबी में होग. क्वालीफ़ायर 2 मैच 8 नंवबर को अबू धाबी में ही होगा. इसी के साथ आईपीएल का फाइनल 10 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. रविवार शाम बीसीसीआई की सभी स्टेट बॉडी से एक मेंबर को आईपीएल फाइनल के बुलाया गया है.

इस बारे में रविवार को जानकारी देते हुए बीसीसीआई ने बताया कि सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होंगे. वही राज्य संघ के जो प्रतिनिधि, जो आईपीएल फाइनल के लिए यूएई जाएंगे. उनका कम से कम तीन कोविड टेस्ट होगा. इनमे से दो टेस्ट भारत में और तीसरा टेस्ट दुबई में होगा. इसकी रिपोर्ट नेगेटिव मिलने के बाद ही वो फाइनल मैच देखने का मौका पाएंगे.

वही महिला टी-20 लीग के शेड्यूल के अनुसार इसके 4 मैच 4, 5, 7 और 9 नवंबर को होंगे. लीग में तीन टीम सुपरनोवाज, ट्रेलब्लेनजर्स और वेलोसिटी टीम भाग लेगी. तीनों टीमों की कप्तानी हरमनप्रीत कौर, स्मृनति मंधाना और मिताली राज के हाथों में होगी. इस महिला लीग में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और न्यूलजीलैंड की क्रिकेटर्स भी भाग लेंगी.

आईपीएल प्लेऑफ और फाइनल शेड्यूल

5 नवंबर: क्वालीफ़ायर-टीम 1 बनाम टीम 2, दुबई
6 नवंबर: एलिमिनेटर-टीम 3 बनाम टीम 4, अबु धाबी
8 नवंबर: क्वालीफ़ायर 2-एलिमिनेटर की विजेता टीम बनाम क्वालीफ़ायर 1 हारने वाली टीम, अबु धाबी
10 नवंबर: फाइनल-क्वालीफ़ायर 1 विजेता बनाम क्वालीफ़ायर 2 विजेता, दुबई

महिला टी-20 लीग शेड्यूल:

4 नवंबर: सुपरनोवाज बनाम वेलोसिटी, शारजाह (शाम 7:30 बजे)
5 नवंबर: वैलोसिटी बनाम ट्रेलब्लेजर्स, शारजाह, (दोपहर 3:30 बजे)
7 नवंबर: ट्रेलब्लेजर्स बनाम सुपरनोवाज, शारजाह, (शाम 7:30 बजे)
9 नवंबर: फाइनल, शारजाह, (शाम 7:30 बजे)

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button