आईपीएल : प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए पंजाब को केकेआर के खिलाफ चाहिए जीत
स्पोर्ट्स डेस्क : शारजाह में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की आज कोलकाता नाइटराइडर्स से टक्कर होगी. पंजाब जीत लगातार चार जीत से प्लेऑफ की प्रबल दावेदार बन गयी है. किंग्स इलेवन के 11 मुकाबलों में 10 अंक के साथ पांचवें पायदान पर है जबकि केकेआर की टीम 12 अंक के साथ चौथे पायदान पर है.
इस समय अच्छी लय में दिख रही पंजाब की टीम ने पांच मैच हारने के बाद आरसीबी, मुंबई और दिल्ली कैपिटल्स को हराया. फिर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में टीम ने छोटे लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज करी. अब पंजाब को प्लेऑफ के लिए अपने बचे तीनों मैच में जीत दर्ज करनी होगी. हालांकि पंजाब का गेंदबाजी आक्रमण थोड़ा कमजोर दिख रहा है.
दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के बाद केकेआर त का सफ़र जारी रखना चाहेगी. . रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आठ विकेट से हार के बाद दो बार की चैंपियन रही केकेआर ने दिल्ली को 59 रन से हराया. मैच में नितीश राणा और सुनील नारायण ने केकेआर के लिए पारी की शुरुआत की तो लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने दिल्ली की बल्लेबाजी की ध्वस्त कर दिया. पंजाब एक जीत के साथ टॉप फोर में जगह बना लेगी तो केकेआर के जीत से 4 अंक मिलेगे और टीम की प्लेऑफ में जगह में पक्की होगी. ऐसे में दोनों ही टीमें सोमवार को जीतने का प्रयास करेगी.
संभावित प्लेइंग इलेवन
किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, क्रिस जोर्डन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई
कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान) दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्गुसन, प्रसिद्ध कृष्णा
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।