स्पोर्ट्स

आईपीएल : पूरन का विजयी छक्का, गेल-राहुल का धमाल, पंजाब 8 विकेट से विजयी

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने केएल राहुल (61) और क्रिस गेल (53) की तूफानी पारी से शारजाह में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को आठ विकेट से करारी मात दी. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 171 रन बनाए. जवाब में पंजाब टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट पर 177 बनाकर मैच जीत लिया.

पंजाब से केएल राहुल (नाबाद 61), क्रिस गेल (53) और मयंक अग्रवाल (45) ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की लेकिन चहल ने अंतिम ओवर की 5वीं गेंद पर गेल का विकेट झटक लिया. फिर निकोलस पूरन मैदान में उतरे जिन्हें रोकने के लिए कोहली ने तगड़ी घेराबंदी की, उस समय पंजाब को जीत के लिए एक रन चाहिए था और पूरन ने छक्का जड़कर पंजाब को जीत दिला दी.

इससे पहले आरसीबी को खासा जूझना पड़ा लेकिन क्रिस मॉरिस (25 रन, आठ गेंद, एक चौका, तीन छक्का) और इसुरू उदाना (10 रन, पांच गेंद, एक छक्का ) की अंतिम ओवर में तेज बल्लेबाजी से टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रन जोड़े. इन दोनों ने अंतिम ओवर में 24 रन जोड़े.

आरसीबी का पहला विकेट देवदत्त पडिक्कल (18) के रूप में गिरा. उन्होंने अर्शदीप सिंह की गेंद पर पूरा शॉट खेला जिसे निकोलस पूरन ने लपक लिया. इसके बाद आरोन फिंच (20) को 62 के स्कोर पर अश्विन ने आउट किया.

अश्विन ने वॉशिंगटन सुंदर (13 रन, 14 गेंद, 1 चौका) का भी विकेट लिया. शिवम् दुबे (23) को क्रिस जॉर्डन की गेंद पर केएल राहुल ने कैच पकड़ा. एबी डिविलियर्स दो रन बनाकर शमी की गेंद पर आउट हुए. वही टीम कप्तान कोहली (48 रन, 39 गेंद, तीन चौके) अर्धशतक नहीं पूरा कर सके.

जवाब ने पंजाब की केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी ने 8 ओवर में 78 रन जोड़े. मयंक अग्रवाल (45 रन, 25 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) को आउट करके चहल ने अपना 200वां टी-20 विकेट पूरा किया. चहल अब ने 200 या उससे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले 5वें भारतीय गेंदबाज है. उनसे आगे पीयूष चावला (257 विकेट), अमित मिश्रा (256 विकेट), अश्विन (242 विकेट) और हरभजन सिंह (235 विकेट) है.

हालांकि राहुल और गेल ने टीम की उम्मीद बनाये रखी और राहुल ने 14वें ओवर में 37 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की. सुंदर के 17वां ओवर में गेल ने दो छक्के मारे और 36 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की. पंजाब को जीत के लिए अंतिम 4 ओवरों में 26 रन चाहिए थे. हालांकि चहल के अंतिम ओवर में गेल (53 रन, 45 गेंदों एक चौका, 5 छक्के) के 5वीं गेंद पर रन आउट होने के बाद पूरन ने अंतिम गेंद पर छक्का मार दिया.

Related Articles

Back to top button