टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

आईपीएल: जीत से आरसीबी दूसरे पायदान पर, केकेआर के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो

स्पोर्ट्स डेस्क : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल की धारदार गेंदबाजी के बाद देवदत्त पडिक्कल (25 रन, 17 गेंद, तीन चौके) की पारी से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में केकेआर को 8 विकेट से मात दी. अबू धाबी में हुए इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 84 रन ही बना सकी. जवाब में आरसीबी ने जीत के लिए जरुरी रनों का लक्ष्य 13.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाकर जीत लिया.

इस जीत के साथ अंक तालिका में अब आरसीबी 10 मैचों में 7 जीत के बाद 14 अंक जुटाकर दूसरे पायदान पर आ गया है. वही मुंबई इंडियंस 12 अंक के साथ तीसरे पायदान पर लुढ़क गयी है. दूसरी ओर केकेआर 10 मैच में 5वीं हार के बाद दस अंक के साथ चौथे पायदान पर आ गया है.

इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा बनाये गए रन ओवरऑल केकेआर का दूसरा सबसे कम स्कोर रहा जबकि इस सीजन का सबसे कम स्कोर भी रहा. केकेआर से पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान इयोन मोर्गन ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए जबकि चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके.

शुभमन गिल (1) को नवदीप सैनी की गेंद पर क्रिस मौरिस ने कैच आउट किया. मोहम्मद सिराज ने दूसरे ओवर में राहुल त्रिपाठी (1), नीतीश राणा (0) को आउट किया. सिराज ने अपने अगले ओवर में टॉम बेंटन (10) को आउट किया.

युजवेंद्र चहल की गेंद पर दिनेश कार्तिक (4) आउट हुए , कप्तान इयोन मोर्गन को वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर गुरकीरत सिंह मान ने आउट किया. वही पैट कमिंस (4) चहल की गेंद पर देवदत्त पडिक्कल के हाथों लपके गए. पॉवरप्ले में केकेआर ने केवल 17 रन बनाए. कोहली के सबसे घातक गेंदबाज युजवेंद्र चहल की गेंद पर अंपायर ने पैट कमिंस को एलबीडब्ल्यू दिया. कमिंस रिव्यू के चलते बच गए. लेकिन फिर कमिंस (4) का विकेट चहल ने 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर लिया.

चहल और स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने मोर्गन का विकेट लिया. वही कुलदीप यादव (12) रन आउट हुए. इसके चलते केकेआर का स्कोर 100 के ऊपर नहीं जा सका. आरसीबी से सिराज ने तीन विकेट तो चहल ने दो विकेट झटके. सैनी और सुंदर को एक-एक विकेट मिला. जवाब में लक्ष्य के रूप ,में इस सीजन के सबसे कम स्कोर का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरूआत शानदार रही. टीम के ओपनर देवदत्त पडिक्कल और आरोन फिंच ने 6.4 ओवरों में 46 रन की साझेदारी की.

पिछले मैच में केकेआर को जीत दिलाने वाले लॉकी फर्ग्युसन को पावरप्ले में गेंदबाजी का चांस नहीं मिला. लोकी फर्ग्युसन ने 7वें ओवर में गेंदबाजी की और आरोन फिंच (16 रन, 21 गेंद, दो चौके) उनकी गेंद पर दिनेश कार्तिक को कैच थमा बैठे.

इसी ओवर की चौथी गेंद पर देवदत्त पडिक्कल ( 25 रन, 17 गेंद, 3 चौके ) रन आउट हुए. उसके बाद बल्लेबाजी को उतरे विराट कोहली (18 रन, 17 गेंद, दो चौके) और गुरकीरत मान (21 रन, 26 गेंद, 4 चौके) ने टीम की जीत में नाबाद पारी खेली.

Related Articles

Back to top button