आईपीएल: आरसीबी या दिल्ली में टक्कर आज, विजेता को मिलेगा प्लेऑफ का टिकट
स्पोर्ट्स डेस्क : अबू धाबी में आज जब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी तो दोनों की ही निगाह जीत पर होगी क्योंकि आज जीत से ही प्लेऑफ का टिकट मिलेगा. यानि पिछली हार को पीछे छोड़कर जो भी टीम जीत दर्ज करेगी उसकी अंक तालिका में टॉप दो में जगह पक्की होगी.
टॉप दो में जगह पक्का करने वाली टीम को फाइनल में जगह पक्की करने के लिए दो मौके मिलेंगे. इससे पहले दिल्ली को चार मैच और आरसीबी को तीन मैच में हार मिली हैं. दिल्ली के पास ओपनिंग जोड़ी कमजोर है. पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे शिखर धवन के साथ जोड़ी बनाने के बाद भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. शिखर धवन ने लगातार जड़े लेकिन पिछले तीन मैच में वो भी सिर्फ धवन 0, 0, 6 रन बना सके.
दिल्ली का मिडिल आर्डर ऋषभ पंत पर निर्भर है लेकिन वो 112.29 के स्ट्राइक रेट से 274 रन बना सके हैं. वही मुंबई इंडियस से 9 विकेट से हार के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने बोला कि हमें बल्लेबाजी आर्डर में बदलाव के बारे में विचार करना होगा. दिल्ली को आखिरी जीत दो सप्ताह पहले मिली थी.
वही लगातार हार से बेहाल आरसीबी को शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने मात दी थी. टीम काफी हद तक विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर निर्भर है और दोनों के पिछले दो मुकाबलों में नहीं चल पाने के चलते टीम को बड़ी हार मिली थी. वही टॉप आर्डर में आरोन फिंच जोश फिलिप के साथ अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके.
वही यूएई के मौसम में बदलाव के चलते बढ़ी ठंड के कारण वहां ओस की संभावना है. वैसे अभी टीमें टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण चुनती हैं क्योंकि बाद में बल्लेबाजी करना आसान होता है. इसके साथ दिल्ली और बेंगलोर में हारने वाली टीम भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है लेकिन फिर अन्य टीमों के रिजल्ट उनके अनुसार होने चाहिए. ये मैच आज शाम 7:30 बजे अबू धाबी में खेला जाएगा.
संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), कैगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर, पृथ्वी सॉव, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत, एनरिच नॉर्जे
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोहम्मद सिराज, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, इसुरु उदाना, गुरकीरत सिंह मान, वाशिंगटन सुंदर
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।