स्पोर्ट्स

आईपीएल : आरसीबी की जीत की हैट्रिक, सीएसके की सम्मान बचाने पर निगाह

स्पोर्ट्स डेस्क : दुबई में आज जब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के बीच मैच होगा.चेन्नई की प्लेऑफ की उम्मीद खत्म है और टीम अपने तीन मैचों से जीत दर्ज कर ले और दूसरी टीमों के रिजल्ट उनके अनुसार हो तभी टीम प्लेऑफ में जगह बना सकती है.  सीएसके इस समय अंक तालिक में अंतिम स्थान पर है. जबकि आरसीबी 14 अंक के साथ तीसरे पायदान पर है. बंगलोर इस मुकाबले में अंक के साथ नेट रनरेट सुधारना होगा जिसका फायदा टीम को प्लेऑफ में मिलेगा.   

तीन बार की विजेता रही चेन्नई इस बार आईपीएल में कोई खास कमाल नहीं कर सकी. युवा प्लेयर्स पर विश्वास नही करने के चलते सीएसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की काफी आलोचना हो रही है. चेन्नई ने मुंबई के खिलाफ युवा रितुराज गायकवाड़ और नारायण जगदीशन को टीम में जगह दी पर. दोनों रन भी नहीं बना सके. 

मुंबई के खिलाफ शुक्रवार को सिर्फ सैम कुरेन ही चल सके थे और  ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के चलते चेन्नई पावरप्ले में पांच विकेट पर 21 रन बना सकी. इसके बाद मुंबई ने 10 विकेट से जीत दर्ज की. वैसे राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ जीत के बाद आरसीबी अच्छे फॉर्म में है. आरसीबी से एबी डीविलियर्स ने राजस्थान के खिलाफ जीत दिलाई.

वही मोहम्मद सिराज ने केकेआर के खिलाफ मेडन ओवर में दो विकेट झटके जिससे टीम ने दो बार विजेता रही चैंपियन को आठ विकेट से मात दी. टीम से तेज गेंदबाज क्रिस मौरिस, इसुरु उदाना और नवदीप सैनी और स्पिनरों में वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाज है. बल्लेबाजी में एबी डीविलियर्स, विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल अच्छे फॉर्म में हैं. मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा


टीम 


चेन्नई सुपरकिंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मुरली विजय, अंबाती रायुडू, फाफ डुप्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, लुंगी एंगिडी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, एन जगदीशन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, रितुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), एबी डि विलियर्स, पार्थिव पटेल, आरोन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम जंपा

Related Articles

Back to top button