स्पोर्ट्स

आईपीएल: साहा-शंकर का चोटिल होना हैदराबाद के लिए बुरी खबर

स्पोर्ट्स डेस्क : दुबई में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 88 रनों से हराकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीद कायम रखी है. इस मैच में जीत में हैदराबाद से वॉर्नर (66) के साथ साहा (87) ने अहम योगदान दिया. लेकिन इस मुकाबले में साहा की उनकी कमर पर चोट लग गयी.

इस जीत के बाद वॉर्नर ने बोला कि, जॉनी बेयरस्टो को बाहर करके साहा को जगह देना थोडा मुश्किल भरा था. इस मैच में हैदराबाद ने दिल्ली को जीत के लिए 220 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन दिल्ली 131 रन पर ऑलआउट हो गयी थी. वॉर्नर के अनुसार, साहा का पावरप्ले में स्ट्राइक रेट शानदार था. दुर्भाग्य से उनकी कमर में चोट लग गयी. लेकिन उम्मीद है कि वो चोट ज्यादा गंभीर नहीं होगी. विजय शंकर हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते बाहर हुए है.

वॉर्नर के अनुसार दिल्ली से पिछले मुकाबले में हमने डिफेंड की कोशिश की. दिल्ली के खिलाफ राशिद खान ने 4 ओवर में केवल 7 रन देकर तीन विकेट झटके. राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने विकेट झटके और ज्यादा रन नहीं दिए.उन्होंने कहा कि अगले दो मैच हमें शारजाह में खेलने है जहां हमें अच्छे प्रदर्शन का विश्वास है. हैदराबाद को अब प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अगले दो मैच हर हाल में जीतने ही होंगे.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button