आईपीएल : शिखर-श्रेयस के अर्धशतक, दिल्ली ने रॉयल्स को दी मात
शिखर धवन (57 रन), कप्तान श्रेयस अय्यर (53 रन) की धमाकेदार अर्धशतकीय पारियों के सहारे दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दुबई में हुए मैच में राजस्थान रॉयल्स को 13 रन से मात दी.
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम ने सात विकेट पर 161 रन बनाये थे. जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम आठ विकेट पर 148 रन ही बना सकी.
दिल्ली से शिखर धवन (57 रन, 33 गेंद, छह चौके, दो छक्के ) और कप्तान श्रेयस अय्यर (53 रन, 43 गेंद, दो छक्के, तीन चौके ) ने तीसरे विकेट के लिए 85 रन की पार्टनरशिप की. वही राजस्थान के गेंदबाजों के आखिरी ओवर में वापसी से अंतिम पांच ओवर में 32 रन ही बनाये जा सके.
दिल्ली कैपिटल्स को पारी की पहली ही गेंद में बड़ा झटका लगा जब जोफ्रा आर्चर की गेंद पृथ्वी शॉ से आउट हो गयी. इसके बाद आर्चर ने पारी के तीसरे ओवर में अजिंक्य रहाणे (2) को रोबिन उथप्पा के हाथों कैच आउट करवाया.
हालांकि धवन ने पारी के चौथे ओवर में कार्तिक त्यागी की गेंद पर छक्का मारा. कप्तान श्रेयर अय्यर से अच्छा सहयोग मिला और पावर प्ले में टीम ने दो विकेट पर 47 रन बनाए. धवन को 10वें ओवर में तेवतिया ने रन आउट करने का मौका छोड़ा. हालांकि धवन कार्तिक त्यागी को कैच आउट हुए. इसके बाद अय्यर ने पारी के 15वें ओवर में जयदेव उनादकट की चौथी और छठी गेंद पर छक्का मारकर 40 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस (18 रन) और एलेक्स कैरी (13 रन) अंतिम ओवरों में विफल रहे. राजस्थान से . आर्चर ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट झटके. जयदेव उनादकट को दो विकेट मिले.
जवाब में राजस्थान का भी बुरा हाल रहा और जोफ्रा आर्चर (1 ) को कागिसो रबाडा ने अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट करवाया. हालांकि राजस्थान की टीम राहुल तेवतिया पर निर्भर थी. डेथ ओवर में दिल्ली ने चतुराई से गेंदबाजी की.
हालांकि बेन स्टोक्स ने ने 35 गेंद में 6 चौके से 41 रन बनाए और कुछ देर बाद संजू सैमसन ( 25 रन, 18 गेंद, दो छक्के ) अक्षर पटेल के आउट हुए. रियान पराग एक रन बनाकर रन आउट हो गये.
राजस्थान को जीत के लिए अंतिम ओवर में 22 रन चाहिए थे और आईपीएल डेब्यू कर रहे तुषार देशपांडे ने श्रेयस गोपाल और राहुल तेवतिया को रन नहीं बनाने दिए. मैच की अंतिम गेंद पर श्रेयस गोपाल (6) आउट हुए.
तुषार ने इस ओवर में 8 रन देकर एक विकेट झटका. हालांकि रॉयल्स के जोस बटलर (22 रन, 9 गेंद, 3 चौके, एक छक्का) को एनरिक नॉर्त्जे ने 155 किमी प्रतिघंटे की गेंदबाजी से आउट कर दिया.
अगले ओवर में यानी कि चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर आर. अश्विन ने कप्तान स्टीवन स्मिथ (1 रन) का विकेट झटका. फिलहाल इस मैच में जीत से दिल्ली 12 अंक के साथ टॉप पर आ गयी हैं.