स्पोर्ट्स

आईपीएल : फैन्स के साथ इस एजेंसी की भी प्लेयर्स पर निगाह

नई दिल्ली: कोरोना काल में यूएई में बायो सिक्योर बबल में हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक ओर सट्टेबाजो की निगाह है तो दूसरी ओर इस लीग  में हिस्सा ले रहे कई बड़े प्लेयर्स या धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर पर फैन्स के अलावा किसी और की भी निगाह है. 

ये है  राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) , जिसने कई अटकलों के बाद इस चीज की पुष्टि कर दी है कि  यूएई में हो रही इस लीग में हिस्सा ले रहे प्लेयर्स के नमूने जांच के लिए ले रहे है. 

 इस बारे में नाडा के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने कबूला कि डोप टेस्ट के  लिए प्लेयर्स के नमूने लेने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.   मैं इस बारे में और कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं.

वैसे इस बार आईपीएल का आयोजन यूएई के तीन शहर अबुधाबी, शारजाह और दुबई में हो रहा है. 

इस बारे में नाडा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया कि नाडा भारत ने आईपीएल 2020 में खेल रहे क्रिकेटरों के डोप टेस्ट के लिए दुबई में नमूने एकत्रित करने वाले कर्मचारी तैनात किये है. हम आईपीएल में भाग ले रहे भारतीय और इंटरनेशनल क्रिकेटरों का डोप टेस्ट शुरू कर चुके है. 

Related Articles

Back to top button