आईपीएल : केकेआर से खेलेगा ये तूफानी कीवी बल्लेबाज
स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. वही केकेआर को तब झटका लगा जब चोटिल तेज गेंदबाज अली खान आईपीएल से बाहर हो गये.
इसके बाद उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर कीवी विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट को टीम में जगह मिली है. अली खान को हैरी गर्नी के बाहर होने के बाद जगह दी गयी थी जो अमेरिका की ओर से क्रिकेट खेलते है लेकिन वो मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से पूरे आईपीएल से बाहर हो गए है.
इससे पहले सीपीएल में अली खान ने सीपीएल में किफायती गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट झटके थे. वही अब टीम में शामिल किये गए टिम सीफर्ट ने न्यूजीलैंड की घरेलू टी20 लीग में सबसे तेज शतक मारने का रिकॉर्ड तब बनाया जब 40 गेंदों में शतक जड़ा था.
सीफर्ट ने न्यूजीलैंड से अब तक खेले गए 24 टी20 मैच में 139.75 के स्ट्राइक रेट से 457 रन बनाए. वही वेस्टइंडीज में हाल ही में हुई खेली गई सीपीएल टी20 लीग में 9 पारियों में 109.91 के औसत से 133 रन बनाए थे.
वैसे आईपीएल में केकेआर ने इस सत्र में 9 मुकाबलों में से 5 में जीत हासिल की है, जबकि 4 में टीम हार गयी थी.अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में केकेआर ने मात दी थी. टीम को अब बचे 5 मुकाबलों में से 3 हाल में जीतने होंगे. केकेआर का आज अबू धाबी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मैच होगा.