स्पोर्ट्स

आईपीएल : सुपर ओवर के साथ लम्बे बालो वाला ये अंपायर भी सुर्खियों में

स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविवार को हुए दोनों ही मैचों का परिणाम सुपर ओवर में निकला. कल पहले मैच में केकेआर ने सुपर ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज की तो दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस को किंग्स इलेवन पंजाब ने दो सुपर ओवर में मात दी.

हालांकि यहाँ बात हो रही है कि केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में अंपायरिंग कर रहे पश्चिम पाठक की जो अपने लंबे बालों वाले लुक की वजह से सुर्खियों में आ गए है. वैसे उन्होंने आइपीएल में पहले भी अंपायरिंग की हैं लेकिन कल के मैच के बाद वो खासे पॉपुलर हो गए अपने लम्बे बाल और टोपी के लुक के चलते. यहाँ उन्होंने बॉलिंग एंड पर झुककर अंपयारिंग की अदा भी दिखा दी.

पाठक ने 2014 मेंआईपीएल में पहली बार अंपयरिंग की थी. उन्होंने 2012 में दो महिला वनडे मैचों में अंपयारिंग भी की . भारतीय घरेलू क्रिकेट से 2009 से जुड़े पाठक इंटरनेशनल क्रिकेट में दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों में रिजर्व अंपायर रह चुके हैं.

उन्होंने 2015 में कर्नाटक में हुए विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में हेलमेट पहन के अंपायरिंग की थी और वो ऐसे करने वाले पहले भारतीय अंपायर बने. अगर कल के मैच की बात करे तो केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 163 रन बनाए.

जवाब में हैदराबाद ने भी 20 ओवर में छह विकेट पर 163 रन बनाए और मैच टाई हो गया. इसके बाद सुपर ओवर में केकेआर से लोकी फॉर्ग्युसन ने धमाकेदार गेंदबाजी कर टीम की झोली में जीत डाली. सुपर ओवर में हैदराबाद ने दो रन जोड़े. जवाब में केकेआर को दिनेश कार्तिक और इयोन मोर्गन ने तीन रन बनाकर जीत दिलाई.

Related Articles

Back to top button