आईपीएल : डेब्यू मैच में छाप छोड़ने वाले तुषार देशपांडे ऐसे बने गेंदबाज
दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू करने वाले खिलाडी तुषार देशपांडे ने पहले ही मैच में ऐसी गहरी छाप डाली कि सब हैरान रह गए.इस युवा गेंदबाज ने अंतिम ओवर में बेन स्टोक्स जैसे शानदार ऑलराउंडर का विकेट झटका और वो भी पहले मैच में ये काफी कमाल की बात हो गयी.
ये उनका आईपीएल में पहला विकेट भी रहा. इस मैच में तुषार ने 4 ओवर में 37 रन देकर दो विकेट झटके. तुषार ने पहले मैच में पहले ओवर की पहली ही गेंद पर जोस बटलर का विकेट लेने से चूक गये थे. तुषार की गेंद पर राजस्थान के ओपनर जोस बटलर ठीक स नहीं खेल सके और गेंद तुषार की तरफ आई जिसे वो वो कैच नहीं कर पाए.
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 14 अक्टूबर के मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में हर्षल पटेल की जगह प्लेइंग इलेवन में तुषार देशपांडे को शामिल किया गया.इसकी जानकारी कप्तान श्रेयस अय्यर ने देते हुए बताया,आज मुंबई के तेज गेंदबाज तुषार आईपीएल में डेब्यू कर रहे है.तुषार देशपांडे मुंबई अंडर 16 और अंडर 19 टीम के अलावा इंडिया ए और इंडिया ब्लू टीम से भी खेल चुके हैं.
तुषार कूच बिहार ट्रॉफी में शानदार के बाद 2016- 2017 में मुंबई रणजी ट्रॉफी में पहली बार सेलेक्ट हुए. 2018- 2019 के विजय हजारे ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल में तुषार ने 23 रन देकर पांच विकेट झटके. तुषार ने अभी तक 20 फर्स्ट क्लास मैच में 50 विकेट झटके है. वही टी20 मैचों में उन्होंने 31 विकेट लिए है.
मुंबई के कल्यांण के रहने वाले 25 वर्षीय तुषार दाएं हाथ के गेंदबाज हैं. एक अंग्रेजी साइट के अनुसार तुषार कल्याण से शिवाजी पार्क जिमखाना एकेडमी बल्लेबाजी का टेस्ट के लिए गए थे लेकिन ट्रेन के लम्बे सफ़र में वो थक गए थे. वही ट्रायल में बल्लेबाजों की लंबी लाइन के चलते तुषार थके होने की वजह से गेंदबाजों की लाइन में खड़े हो गए क्योंकि गेंदबाजों की लाइन में कम प्लेयर थे.