आईपीएल : शॉन पोलाक के पांच गेंदबाजों में दो भारतीय भी
स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में आईपीएल के 13वें सीजन में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर शॉन पोलाक ने दो भारतीय गेंदबाजों सहित पांच बेस्ट गेंदबाजों का चुनाव किया है. पोलाक की लिस्ट में दो भारतीय गेंदबाजों का नाम भी है.शॉन पोलाक ने क्रिकबज के द्वारा साझा किये गये वीडियो में अपने पांच बेस्ट गेंदबाजों के बारे में बताया है. इस लिस्ट में राशिद खान को भी जगह मिली है जिन्होंने आईपीएल के इस सत्र में हैदराबाद की ओर से 16 मुकाबलों में 20 विकेट लिए और उनका इकोनामी रेट 5.37 था.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल है. चहल ने आरसीबी से खेलते हुए 7.08 के इकोनामी रेट से 15 मुकाबलों में 21 विकेट झटके. तीसरे नंबर पर जगह पाने वाले जोफा आर्चर ने राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए 6.55 के इकोनामी रेट से 14 मुकाबलों में 20 विकेट झटके.
पोलाक ने इस लिस्ट में चौथे पायदान पर भारत के जसप्रीत बुमराह को शामिल किया है. बुमराह ने इस सत्र में मुंबई इंडियंस से शानदार प्रदर्शन करते हुए 6.55 के इकोनामी रेट से 15 मुकाबलों में 27 विकेट झटके. इसके साथ ही पोलाक ने पांचवें गेंदबाज के रूप में ट्रेंट बोल्ट और कगीसो रबाडा को जगह दी है. इस सत्र आईपीएल में सबसे अधिक विकेट झटके रबाडा ने पर्पल कैप भी झटकी.
उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स से खेलते हुए 8.34 के इकोनामी रेट से 17 मुकाबलों में 30 विकेट झटके. दूसरी ओर बोल्ट ने फाइनल में मुंबई इंडियंस से खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ 3 विकेट झटकने के बाद मैन ऑफ द मैच बने. उन्होंने 15 मुकाबलों में 25 विकेट झटके थे. आईपीएल का ख़िताब मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से मात देकर जीता था जिसमे गेंदबाजों की बड़ी भूमिका थी.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।