आईपीएल: विराट ने इस रिकॉर्ड बुक में वॉर्नर- पोलार्ड को पीछे छोड़ा
स्पोर्ट्स डेस्क : रविवार को दुबई में खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को आठ विकेट से मात दी थी. इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 145 रन बनाये. जवाब में चेन्नई ने 18.4 ओवर में जरुरी रनो को बनाकर जीत के लक्ष्य को हासिल कर लिया था.
इस मैच में आरसीबी कप्तान विराट कोहली (फिफ्टी) और एबी डिविलियर्स (39 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन की पार्टनरशिप की. इसके साथ विराट ने एक चौके और से अर्धशतक पूरा किया जिससे एक खास रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हुआ है. विराट कोहली ने अंतिम ओवर में रविंद्र जडेजा की गेंद पर दूसरा छक्का जड़ा जो आईपीएल में उनका 200वां छक्का है और इस लिस्ट में वो पांचवें बल्लेबाज हैं.
कोहली ने 28वीं गेंद में अपना पहला चौका जड़ा और 42 गेंदों पर अर्धशतक ठोंकने के बाद सैम करन की गेंद पर डु प्लेसिस को कैच थमा बैठे. इस लिस्ट में क्रिस गेल (336 छक्के) पहले स्थान पर है जबकि दूसरे स्थान पर पर चल रहे डिविलियर्स (231) मैच में नी पारी का पहला छक्का मारने की कोशिश में कैच थमा बैठे.
वही आईपीएल में अधिक छक्के मारने वाले बल्लेबाजों में अन्य प्लेयर महेंद्र सिंह धोनी ( 216) और रोहित शर्मा ( 209 ) भी है. इस लिस्ट में कीरोन पोलार्ड (193 छक्के) और डेविड वॉर्नर (191 छक्के) आठवें पायदान पर हैं. वैसे डिविलियर्स और कोहली को सीएसके स्पिनरों इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर और रविंद्र जडेजा के सामने ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके थे. क्रिस मौरिस (2) भी अंतिम ओवरों में कोई कमाल नहीं दिखाया. चेन्नई से सैम करन ने तीन ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट झटके और दीपक चाहर ने चार ओवर में 31 रन देकर दो विकेट झटके.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।