टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

आईपीएल : टूटा विराट का सपना, हैदराबाद की 6 विकेट से जीत

स्पोर्ट्स डेस्क : विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की पहली आईपीएल ख़िताब जीतने की उम्मीद तब खत्म हो गयी जब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एलिमिनेटर में उसे सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से मात दी. अबू धाबी में हुए इस मैच में पहले तो कोहली टॉस हार गए और फिर उनके बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा सके. वही हैदराबाद की जीत में जेसन होल्डर (नाबाद 24 रन, तीन विकेट) ने हरफनमौला प्रदर्शन किया और फिर केन विलियमसन (नाबाद 50 रन) ने अर्धशतक जड़ा.

हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 131 रन बनाये. जवाब में हैदराबाद ने 19.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और विराट कोहली (6) जेसन होल्डर की गेंद पर श्रीवत्स गोस्वामी को कैच थमा बैठे. वही देवदत्त पडिक्कल (1) को भी जेसन होल्डर की गेंद पर मिडविकेट पर प्रियम गर्ग ने कैच लपक लिया.

15 रन पर आरसीबी के दो विकेट गिरने के बाद पावरप्ले तक बैंगलोर का स्कोर 32 रन हुआ. फिंच (32 रन, 30 गेंद, 3 चौके, एक छक्का) और डिविलियर्स (56 रन, 43 गेंद, 5 चौके) ने तेज पारी खेली. फिंच ने दसवें ओवर में पारी का एकमात्र छक्का जड़ते हुए आईपीएल में 2000 रन पूरे किए. फिंच रन गति बढ़ाने के चक्कर में नदीम के अगले ओवर में अब्दुल समद को कैच थमा बैठे. वही मोईन अली (0) राशिद खान की गेंद पर शिकार हो गए.

डिविलियर्स ने 20वीं गेंद में पहला चौका जड़ने के बाद तेजी दिखाई लेकिन उन्हें दूसरे बल्लेबाज सहयोग नहीं कर सके. डिविलियर्स को टी-नटराजन ने आउट किया.शिवम दुबे (8) होल्डर की गेंद पर डेविड वार्नर को कैच थमा बैठे. वाशिंगटन सुंदर (5) का कैच टी -नटराजन की गेंद पर अब्दुल समद ने लपका. मोहम्मद सिराज 10) और नवदीप सैनी 9 रन बनाकर नाबाद रहे.

हैदराबाद से जेसन होल्डर होल्डर ने 25 रन देते हुए तीन विकेट झटके. टी-नटराजन ने 33 रन देकर दो विकेट झटके. वही राशिद खान (चार ओवर 22 रन), शाहबाज नदीम (30 रन देकर एक विकेट) और संदीप शर्मा (चार ओवर 21 रन) ने किफायती गेंदबाजी की. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम लड़खड़ा गयी. श्रीवत्स गोस्वामी (0) मोहम्मद सिराज के पहले ओवर की चौथी गेंद पर डिविलियर्स के हाथों कैच आउट हुए.

ऋद्धिमान साहा के चोटिल होने के चलते टीम में जगह पाने वाले गोस्वामी उम्मीद पर खरे नहीं उतर सके. इसके बाद कप्तान डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे ने 41 रन की पार्टनरशिप की.डेविड वॉर्नर (17) को मोहम्मद सिराज ने अपने दूसरे ओवर में डिविलियर्स के हाथों कैच करवाया. ये फैसला डीआरएस से हुआ.

हालांकि थर्ड अंपायर इस पर पूरी तरह सहमत नहीं थे कि गेंद वॉर्नर के बल्ले को छूकर गयी थी. इसके बाद मनीष पांडे (24) एडम जाम्पा को कट मारने के चक्कर में डिविलियर्स को कैच थमा बैठे. प्रियम गर्ग (7) युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हुए और हैदराबाद 67 रन पर 4 विकेट के नुकसान से संकट में थी. फिर जेसन होल्डर और केन विलियमसन ने मोर्चा संभाला. आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए हैदराबाद को 9 रन की दरकार थी.

नवदीप सैनी की पहली गेंद पर केन विलियमसन ने सिंगल से अपना अर्धशतक पूरा किया और होल्डर ने दो गेंदों में लगातार दो चौके जड़े. केन विलियमसन (नाबाद 50 रन,44 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) और जेसन होल्डर (नाबाद 24 रन, 20 गेंद, 3 चौके) ने नाबाद 65 रन की साझेदारी से टीम को जीत दिलाई. आरसीबी से सिराज ने दो विकेट झटके, जाम्पा और चहल को एक-एक विकेट मिले.

हैदराबाद की क्वालीफ़ायर -2 में अब दिल्ली कैपिटल्स से होगी टक्कर

जीत के बाद अब डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली हैदराबाद की क्वालीफ़ायर -2 में दिल्ली कैपिटल्स से टक्कर होगी जिसे पहले क्वालीफ़ायर में मुंबई इंडियंस ने मात दी थी.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button