भारत में ही होगा अगले साल आईपीएल, लेकिन मेजबानी अभी तय नहीं
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से इस साल यूएई में हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का फाइनल 10 नवम्बर को होगा. इसी बीच टीम के सामने अगले आईपीएल के आयोजन की भी चुनौती होगी. हालांकि बीसीसीआई के सामने ये चुनौती होगी कि अब उसके सामने आईपीएल 2021 की तैयारियों के लिए अधिक टाइम नहीं बचा है.
इस बारे में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कयासबाजी पर विराम लगते हुए बताया कि, आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में होगा. एक न्यूज़ चैनल से हुई बातचीत में उन्होंने बोला कि, हमने आयोजन की जगह चुन ली हैं जहां पर रणजी ट्रॉफी के लिए जैविक सुरक्षित माहौल तैयार हो सकता हैं.
हम राज्य संघों से बात के बाद ही इस बारे में घोषणा कर सकते है. उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत अगले वर्ष इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का आयोजन भारत में करेगा. कोरोना काल में बीसीसीआई ने यूएई में आईपीएल 2020 का सफल आयोजन कराया. गांगुली ने बोला कि, मुझे ख़ुशी है कि आईपीएल में दिक्कतों के बावजूद क्वालिटी क्रिकेट देखने को मिला. उन्होंने ये भी बोला कि वो दुनिया की अन्य टी-20 लीग का सम्मान करते हैं.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।