स्पोर्ट्स

IPL में 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने सुरेश रैना

आईपीएल के 12वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है. चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने आईपीएल के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच आईपीएल सीजन 12 के उद्घाटन मैच में सुरेश रैना ने 15 रन बनाते ही आईपीएल में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम दर्ज करवा लिया है. इस मैच में सुरेश रैना 19 रन बनाकर आउट हुए.

दरअसल, सुरेश रैना ने आईपीएल के इतिहास (2008-2019) में सबसे पहले 5,000 रनों का आंकड़ा छू लिया है. सुरेश रैना ने आईपीएल में सर्वाधिक 173 पारियां खेलकर 34.27 की औसत से 5004 रन बना लिए हैं, जिसमें एक शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 100 रन रहा.

IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

1. सुरेश रैना (चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लॉयंस) –  173 पारी, 5004 रन, 1 शतक, 35 अर्धशतक

2. विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) –  156 पारी, 4954 रन, 4 शतक, 34 अर्धशतक

3. रोहित शर्मा (डेक्कन चार्जर्स, मुंबई इंडियंस) –  168 पारी, 4493 रन, 1 शतक, 34 अर्धशतक

4. गौतम गंभीर (कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स) –  152 पारी, 4217 रन, 36 अर्धशतक

सुरेश रैना के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली भी इस रिकॉर्ड को बनाने की दहलीज पर हैं. एक सीजन (2016) में सबसे ज्यादा 973 रन बनाने का रिकॉर्ड रखने वाले विराट कोहली इस बार 46 रन बनाते ही आईपीएल में 5,000 रनों का आंकड़ा छू लेंगे. हालांकि इस मैच में उनके हाथ से यह मौका निकल गया.

इतना ही नहीं 30 साल के विराट कोहली अगर इस बार अर्धशतक जमाने में कामयाब रहे, तो वह डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) के आईपीएल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. वॉर्नर ने आईपीएल में अब तक सर्वाधिक 39 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. हालांकि इसमें शतक भी शामिल हैं. वहीं विराट कोहली ने आईपीएल में 38 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.

Related Articles

Back to top button