स्पोर्ट्स
IPL में युवी की जगह पक्की नहीं, दिल्ली डेयरडेविल्स ने किया रिलीज
आईपीएल के दो सत्रों में कुल 30 करोड़ रूपए की कीमत पाने वाले धुरंधर आलराउंडर युवराज सिंह टी-20 टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की नहीं कर पा रहे हैं। आईपीएल में नौंवे सत्र के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की अंतिम समय सीमा 31 दिसंबर को शाम पांच बजे तक थी और दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने स्टार खिलाड़ी युवराज को टीम से रिलीज कर दिया।
गौरतलब है कि दिल्ली ने आठवें सत्र की नीलामी में पूरा जोर लगातार युवराज को 16 करोड़ की कीमत पर खरीदा था जिससे वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे।
इससे पहले आईपीएल के सातवें सत्र के लिए भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने युवराज को 14 करोड़ की उस समय की सबसे बड़ी कीमत पर खरीदा था लेकिन एक साल बाद ही बेंगलुरू ने भी युवराज को रिलीज कर दिया था। बेंगलुरू के बाद दिल्ली ने भी युवराज को रिटेन नहीं किया और उन्हें रिलीज कर दिया।
रिलीज होने के बाद युवराज अब आईपीएल के नौंवे सत्र के लिए नीलामी में उतरेंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमों में अब कोई टीम युवराज पर इससे ज्यादा कीमत लगाती है या इससे कम कीमत पर उन्हें खरीदती है। युवराज का पिछले दोनों ही सत्रों में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।
युवराज 2015 में दिल्ली के लिए 14 मैचों में 19.07 के औसत से 248 रन ही बना पाए थे और उनके खाते में एक विकेट आया था जबकि 2014 के सत्र में उन्होंने 14 मैचों में 34.18 के औसत से 376 रन बनाए थे और उन्हें पांच विकेट मिले थे। इससे पहले 2013 में उन्होंने 13 मैचों में 238 रन बनाए थे और छह विकेट लिए थे
बेंगलुरू ने उनके निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद 2014 के लिए युवराज पर 14 करोड़ की कीमत लगाई और दिल्ली ने एक साल बाद 2015 में युवराज पर 16 करोड़ की कीमत लगा दी। युवराज को बेशक दिल्ली टीम ने रिलीज कर दिया है लेकिन इस 34 वर्षीय धुरंधर आलराउंडर के लिए फिलहाल सबसे अच्छी बात यह है कि उन्हें अॉस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टी-20 टीम में चुन लिया गया है।
युवराज ने अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच छह अप्रैल 2014 को ढाका में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। उनका आखिरी वनडे 11 दिसंबर 2013 को रहा था। अॉस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले युवराज सिंह शनिवार से शुरू हो रहे सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में पंजाब की तरफ से कुछ मैच खेल सकते हैं।
युवराज पंजाब टीम के उपकप्तान हैं। युवराज ने अॉस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम चुने जाने से पहले विजय हजारे ट्राफी के ग्रुप मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया था जिसकी बदौलत उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली। यदि वह अॉस्ट्रेलिया दौरे में तीन मैचों की टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर जाते हैं तो आईपीएल टीमें नौंवे सत्र की नीलामी में फिर उनपर मुंह मांगी कीमत लगाने को तैयार हो जाएंगी।