IPL10 : गंभीर ने गेंदबाजों को पहनाया जीत का ताज, उमेश को भी जमकर सराहा
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/04/Gautam-Gambhir3-1.jpg)
कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने शानदार खेल से ईडन गार्डन्स में गुरूवार को हुए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को आठ विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पंजाब की आईपीएल सीजन 10 में यह पहली हार है। कोलकाता को पंजाब से 171 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे मेजबान टीम ने 16.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
गौतम गंभीर ने कहा- उमेश के साथ टीम ने अपना आक्रमण किया मजबूत
खुशखबरी : मोदी सरकार लाएगी अगले तीन साल में नौकरियों की बहार
अपने घर में पहला मैच जीतने के बाद कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने पंजाब पर इस आसान जीत के लिए गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। गौतम गंभीर ने कहा कि इस मैच में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने आगे कहा कि उमेश यादव की कोलकाता में वापसी से हम अपना आक्रमण मजबूत कर पाए। उमेश ने पंजाब के खिलाफ इस मैच में चार विकेट लेकर कोलकाता की जीत में अहम भूमिका निभाई।
नोटबंदी के बाद पीएम मोदी लेने जा रहे हैं दूसरा सबसे बड़ा एक्शन…
गंभीर ने मैच के बाद टीम के सारे गेंदबाजों को खूब सराहा। उन्होंने कहा कि अपनी विरोधी टीम को 170 रन पर रोकना एक शानदार कोशिश है। कोलकाता की इस सीजन में यह दूसरी जीत है और इसी के साथ वह आठ टीमों की अंकतालिका में पंजाब को बेदखल कर पहले स्थान पर आ गई है। वहीं, पंजाब अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।