उत्तर प्रदेशफीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

हाथरस में लापरवाही हुई है तो डीएम पर कार्रवाई क्यों नहीं: आईपीएस एसोसिएशन

हाथरस में लापरवाही हुई है तो डीएम पर कार्रवाई क्यों नहीं: आईपीएस एसोसिएशन

लखनऊ: हाथरस मामले में जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम को छोड़ कर सभी अधिकारियों पर कारवाई की उसको लेकर अब आईपीएस एसोसिएशन ने नराजगी जाहिर की है।

आईपीएस एसोसिएशन का साफ कहना है कि पुलिस कर्मियों ने जो भी किया उसके लिए तो डीएम ने ही आदेश दिया है तो फिर डीएम पर मुख्यमंत्री ने अपना सख्त कदम क्यों नहीं उठाया।

हाथरस केस को लेकर यूपी के आईएएस और आईपीएस अफसरों में ठन गई है। योगी सरकार ने हाथरस के एसपी विक्रांत वीर को सस्पेंड कर दिया। लेकिन वहां के डीएम प्रवीण कुमार पर कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि लड़की के घरवालों ने डीएम पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। यही नहीं एसआईटी की प्रारंभिक रिपोर्ट में भी उनके खिलाफ बातें कही गई हैं।

यूपी के आईपीएस अधिकारी नाराज हैं। ख़ास तौर से नये अफ़सर। उन्हें लगता है कि आईपीएस अधिकारियों को बलि का बकरा बनाया जाता है। एक ज़िले के एसपी ने कहा, जब गलती एक तरह की तो फिर सजा सिर्फ हाथरस के एसपी के ही क्यों ? यूपी में आईपीएस अफसरों का एक व्हाट्सएप ग्रुप है।

जिसमें राज्य के डीजीपी से लेकर एसपी रैंक के अफसर तक जुड़े हैं। जैसे ही सरकार ने हाथरस के एसपी विक्रांत वीर को निलंबित करने का फैसला सुनाया। इस व्हाट्सएप ग्रुप में हलचल बढ़ गई।
राजस्थान के रहने वाले एक आईपीएस ने इस मुद्दे पर एसोसिएशन की बैठक बुलाए जाने की मांग की।

यह भी पढ़े:—हाथरस गैंगरेप मामले में एक बार फिर हमलावर हुई मायावती, कही ये बात

एक जिले के एसपी ने लिखा, सबसे आसान फार्मूला है एसपी को सस्पेंड कर देना। जब भी हल्ला होता है हमें सस्पेंड कर दिया जाता है। एक दूसरे अफसर ने लिखा कि विक्रांत वीर के मिला कर हमारे 8 साथी निलंबित हो चुके हैं। आपको बता दें कि यूपी में दें डीआईजी रैंक के पुलिस अफसर भी निलंबित चल रहे हैं।

नौजवान आईपीएस अफसरों ने सालों बाद इस तरह खुल कर ग्रूप में अपने मन की बात लिखी है। हाथरस के साथ साथ बांदा की घटना का भी ज़िक्र किया गया है। उस मामले में भी सिर्फ एसपी को निलंबित किया गया।

यह भी देखे:

डीएम पर तो कोई कार्रवाई तक नहीं हुई। विक्रांत वीर के बैचमेट और एक जिले के एसपी ने लिखा कि सीनियर ने तो हमें अनाथ कर दिया। हमारी बात कहने और ऊपर तक पहुंचाना वाला कोई नहीं बचा है। साथी के निलंबन से नाराज अधिकारियों की शिकायत है कि आईएएस लॉबी अपने लोगों को बचा लेती है। बलि का बकरा पुलिसवाले बनते हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।  

Related Articles

Back to top button