

लामार्टिनियर एसडीएस टेनिस अकादमी में आईटीएफ सर्टिफाइड कोच गोपाल सिंह से 4 साल से टेनिस का प्रशिक्षण ले रही इरम ज़ैदी ने सेमीफाइनल में पंजाब की इनायत रॉय को 6-1,6-3 से फाइनल में जगह बनाई थी. इसके पहले इरम ने क्वार्टर फाइनल में प्रणय शीतल को 6-4,6-4 से हराया था. और . वही गर्ल्स अंडर-18 के फाइनल में महाराष्ट्र की ज्योस्तना मदन ने इरम को 4-6,6-4, 6-2 से मात दी. इस वर्ग के सेमीफाइनल में इरम ने प्रणय शीतल को 6-2,6-1 से हराकर फाइनल मैं जगह बनाई थी. कोच गोपाल सिंह ने कहा कि इरम को अभी इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन टूर्नामेंट की तैयारी करा रहे हैं.