ईरान ने जैश अल असद के आतंकियों को पाकिस्तान में घुस कर मारा
नई दिल्ली ( दस्तक ब्यूरो) : ईरान और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है और यह तनाव आतंकवाद के मुद्दे पर है। ईरान के सैन्य बलों ने पाकिस्तानी क्षेत्र में आतंकवादी समूह जैश अल-अदल के कमांडर इस्माइल शाह बख्श और उसके कुछ साथियों को मार गिराने का दावा किया है। न्यूज चैनल ईरान इंटरनेशनल द्वारा देश की सरकारी मीडिया के हवाले से इस बारे में जानकारी दी गई है।
ईरान ने जैश अल अदल को 2012 में आतंकी संगठन का दर्जा दिया था क्योंकि यह संगठन ईरान के दक्षिणी पश्चिमी प्रांत सिस्तान बलूचिस्तान को स्वतंत्र करना चाहता है और उसके लिए वहां आतंकी हिंसा को बढ़ावा दे रहा है। जैस अल अदल एक सुन्नी आतंकी संगठन है जो कट्टरपंथी तरीके की सोच रखता है और ईरान के हितों के खिलाफ कार्यवाही करता है , ईरान के सैन्य कर्मियों की हत्या करता है, ईरानी पुलिसकर्मियों का अपहरण करता है । इसलिए ईरान इसे अपने संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के प्रति एक खतरा मानता है और इनके ठिकानों पर एयरस्ट्राइक तक करने के लिए तैयार रहता है।
बता दें कि ईरान ने एक महीने पहले भी पाकिस्तानी क्षेत्र में घुसकर जैश अल-अदल के ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी ईरानी क्षेत्र में एयरस्ट्राइक की थी। इसके बाद से दोनो देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। जैश अल असद ही तनाव की मुख्य वजह है। यह संगठन ईरान के दक्षिणपूर्वी प्रांत सिस्तान-बलूचिस्तान से संचालित होता है। पिछले कुछ वर्षों में जैश अल-अदल ने ईरानी सुरक्षा बलों पर कई हमले किए हैं।
पिछले कुछ वर्षों में जैश अल-अदल ने ईरानी सुरक्षा बलों पर कई हमले किए हैं। गत दिसंबर में जैश अल-अदल ने सिस्तान-बलूचिस्तान में एक पुलिस स्टेशन पर हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें कम से कम 11 पुलिस कर्मियों की जान चली गई थी।